शास उच्च माध्य विद्यालय पाथरगांव में माध्यमिक विभाग की बालिकाओं ने बनाई रंगोली

  • Nov 04, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

विकासखण्ड में 1 से 7 नवंबर तक मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के तहत विविध रचनात्‍मक गतिविधियां और कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। नवंबर के प्रथम सप्ताह में प्रत्येक दिवस के लिए पृथक-पृथक विषयों पर आयोजन किए जा रहे हैं इसी परिप्रेक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाथरगांव में माध्यमिक विभाग की कक्षा आठवीं की छात्राओं के द्वारा म.प्र.स्‍थापना दिवस समारोह के तहत तीन नवम्‍बर को स्‍वच्‍छता, सजावट, रंगोली केंद्रीत गतिविधियों का आयोजन किया गया है। साथ ही स्कूलपरिसर, महापुरूषों की प्रतिमाओं आदि की साफ-सफाई की गतिविधियां आयोजित की गई है। छात्राओं के द्वारा सेव गर्ल, सेव टाइगर, सेव वाटर और सेव अर्थ थीम पर आधारित रंगोली बनाकर सभी को बचाने और सुरक्षित करने का संदेश दिया है। सामूहिक रंगोली का आयोजन प्रधानपाठक आर एल हनोते सर के दिशा निर्देशों पर शिक्षक रवि गरूडे और अतिथि शिक्षक रितेश कटरे के मार्गदर्शन में कक्षा आठवीं की छात्रा कशिश मडा़मे, अंतरा रहांगडाले, नुपूर गोस्वामी, उमंग पटले, कंचना रणदिवे, दीप्ति लिल्हारे, अंजू कबिरे,कुंदाली समरिते, रानी भौतिक, काव्या एडे़, प्राची पटले, हिमानी रणदिवे, हिमानी एडे़, मोहिनी बिसेन, सलोनी एड़े,श्रद्धा पटले, करीमा नारनौरे एवं अन्य छात्राओं ने रंगोली में मध्यप्रदेश के मानचित्र के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने और बचाने का संदेश देते हुए रंगोली बनाई है। आगे 6 नवम्‍बर तक विभिन्न कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं सेड्यूल के साथ आयोजित की जावेगी।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक