शासकीय हाई स्कूल दिवान मुड़ा में स्वीप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य है आगामी विधानसभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान हो

  • Aug 19, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट 



     देवभोग -गरियाबंद जिले के विकासखंड देवभोग में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार फोटो युक्त निर्वाचन नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01अक्टूबर  20 23 के संदर्भ में आयोग द्वारा जारी समय सारणी का प्रचार एवं लोग व्यापी करण तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु स्वीप कार्य योजना तैयार किया गया है जिसके तहत विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री देवनाथ बघेल के मार्गदर्शन में विकासखंड नोडल अधिकारी ( स्वीप)श्री नयन कुमार प्रधान के द्वारा आज शास. हाई स्कूल  दीवान मुड़ा में संचालित फैंसी ड्रेस  प्रतियोगिता कार्यक्रम क्रियान्वित करते हुए कहा कि मतदाताओ को ऐसे जागरूक करें कि मतदाताओं के  द्वारा शत प्रतिशत मतदान हो कार्यक्रम में कुल 30 बच्चों ने सम्मिलित हुए यह प्रतियोगिता में बच्चों की प्रतिस्पर्धा  ऐसा लग रहा था मानो कोई किसी से कम नहीं सभी छात्राएं फैंसी ड्रेस पहनकर आई थी फिर भी शिक्षकों के द्वारा मूल्यांकन करते हुए प्रथम स्थान  द्रौपदी पटेल,द्वितीय स्थान कु रश्मिता यादव, तृतीय स्थान चंचला पटेल प्राप्त किए यह फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कार्यक्रम में संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री गजेंद्र बी सी हाई स्कूल तथा प्राथमिक शाला बिछलपारा के समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक