*कांग्रेसी भ्रष्ट हैं, अब बेपर्दा भी हो गए- चंदेल*

  • Aug 19, 2023
  • Ashwani Awasthi Pushpanjali Today

news_image



*कोल घोटाले में दो विधायकों के खिलाफ चार्जशीट पर बोले नेता प्रतिपक्ष*


रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कोल परिवहन घोटाले में कांग्रेस के दो विधायकों सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा अदालत में चार्जशीट पेश किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह तो जग जाहिर है कि कांग्रेसी भ्रष्ट हैं लेकिन अब ईडी ने छत्तीसगढ़ के दो विधायकों देवेंद्र यादव और चंद्रकांत राय तथा कांग्रेस के अन्य नेताओं के खिलाफ साक्ष्यों के साथ चालान प्रस्तुत कर दिया है। आरोप है कि इन कांग्रेसियों ने कोयला कारोबारी सूर्यकांत से रकम उगाही थी। मुख्यमंत्री की प्रियपात्र अफसर  के खिलाफ भी अभियोग पत्र दाखिल हुआ है। यह साबित कर रहा है कि कांग्रेस के विधायक, नेता और सरकार के खास अफसर अवैध वसूली  का सिंडिकेट चला रहे हैं। कोई भी भ्रष्टाचार का मामला जब सामने आता है तो उसमें कारोबारियों, अफसरों और कांग्रेस नेताओं का गठजोड़ सामने आता है। छत्तीसगढ़ में संगठित अपराध संस्था चल रही है। यह मुख्यमंत्री के संरक्षण के बिना संभव नहीं है। जब उगाही के तार मुख्यमंत्री सचिवालय से जुड़ जाएं तो साफ है कि मार्गदर्शन निर्देशन कहां से मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में कांग्रेस के प्रभावशाली पूर्व सांसद दर्डा अपने पुत्र और तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार के कोयला सचिव सहित सजा सुन चुके हैं और अब कांग्रेस के विधायकों, कांग्रेस नेताओं, सरकार संरक्षित अफसरों और घोटालेबाज कारोबारियों की बारी है। कई सारे घोटालेबाज सही जगह पहुंच गए हैं। साक्ष्य इतने मजबूत हैं कि जमानत नहीं मिल रही। अब तक बचे सारे घोटालेबाज भी सही जगह पहुंचा दिये जायेंगे।


नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि अब तो यह स्पष्ट है, कांग्रेस सरकार टोटल भ्रष्ट है। इस सरकार के अफसर जेल में हैं। सत्ता पक्ष के दो विधायक कोल परिवहन घोटाले में चार्जशीटेड हो गए। सीडी कांड के चार्जशीटेड नेता के विधायक दल के दो सदस्यों पर अवैध वसूली के मामले में चार्जशीट पेश होने से छत्तीसगढ़ की जनता के सामने कांग्रेस का भेद खुल गया है कि ये जनसेवा करने सत्ता में नहीं आये थे बल्कि जनता को गुमराह कर अपनी तिजोरी भरने के लिए सत्ता में आये थे। अब इनके पाप का घड़ा भर गया और फूट गया। इस घड़े के हर टुकड़े से आवाज आ रही है कि छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने लूट लिया। अब कांग्रेस और उसकी सरकार की असलियत जनता के सामने है। जनता आने वाले चुनाव में भ्रष्टाचार के नरवा का नामोनिशान मिटाने के लिए आतुर है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक