मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 7800 मेधावी छात्रों को वितरित की स्कूटी

  • Aug 24, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

सतना जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल टॉपर्स को मिली 285 स्कूटियां

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलों में कक्षा 12 वीं में प्रथम स्थान पाने वाले एक छात्र और एक छात्रा को एक-एक स्कूटी के मान से 7800 मेधावी छात्रों को स्कूटी वितरित की। सतना जिले के सभी हायर सेकेण्डरी स्कूलों के टॉपर छात्र-छात्राओं को 285 स्कूटी वितरित की गई है। स्कूटी वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालयों के जिला स्तरीय कार्यक्रम में देखा गया।

      सतना में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक एक सतना के सभाकक्ष और स्कूल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के हायर सेकेण्डरी स्कूलों की 12वीं की परीक्षा में स्कूल टॉपर एक छात्र और एक छात्रा के मान से 285 स्कूटी का वितरण सांसद श्री गणेश सिंह और महापौर योगेश ताम्रकार ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाडे, जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव, कुमकुम भट्टाचार्य, शिक्षक गण, मेधावी छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। 

      कार्यक्रम में सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हर वर्ग, हर क्षेत्र के व्यक्तियों के कल्याण और विकास की योजनाएं बनाकर क्रियान्वित की हैं। उन्होंने समाज के हर वर्ग, हर व्यक्ति को साथ लेकर चलने का प्रयास किया है। किसानों के हित में सबसे ज्यादा काम मध्यप्रदेश में हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बालिका के जन्म से लेकर जीवन पर्यन्त की योजनाएं बनाकर लागू की है। लाडली लक्ष्मी योजना से लेकर लाडली बहना योजना पूरे देश में महिला सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण और अकेला उदाहरण है। सांसद ने कहा कि सरकार की योजनाओं से समाज में आर्थिक समृद्धि के साथ वैचारिक परिवर्तन भी हुआ है। राज्य सरकार पहले मेधावी छात्रों को साइकिल प्रदान करती थी। अब मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और स्कूटी दी जा रही है। इन योजनाओं के दूरगामी, आशाजनक परिणाम मिलेगा। छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी और बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली और मेधावी छात्र निकालकर आएंगे।

      महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना जिले के विकास और प्रगति के नए-नए आयाम दिए हैं। उन्होंने कहा कि सांसद श्री सिंह के प्रयासों से सतना में 300 करोड़ से बनने वाला रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज, सतना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट सतना को महानगर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मेयर सेवा सतना ऐप की जानकारी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने कहा कि मेधावी छात्रों को स्कूटी वितरण, भारत के चंद्रयान का चंद्रमा में पहुंचना और रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास की जयंती के अद्भुत संयोग से आज की तारीख हमेशा याद रखी जाएगी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह ने भी मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा स्कूटी प्रदान करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

       जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने बताया कि मेधावी छात्र सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना के तहत शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों के विद्यालय में कक्षा 12वीं सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र और एक छात्रा को स्कूटी प्रदान की जा रही है। जिले में 18 वर्ष की आयु के 285 पात्र छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जा रही है। जिससे 3 बालिकाओं की उम्र 18 वर्ष से कम होने पर स्कूटी की राशि उनके खाते में प्रदाय की गई है। छात्र-छात्राओं की पसंद पर मोटराइज्ड और ई-स्कूटी की राशि उनके खातों में क्रमशः 90 हजार और 1 लाख 20 हजार रुपए डाली गई थी। जिनमें 131 छात्रों ने ई-स्कूटी और शेष ने मोटराइज्ड स्कूटी का चयन किया है। स्कूटी प्राप्त करने वालों को हेलमेट एवं अन्य किट के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस और परिवहन के नियम भी बताए गए हैं।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक