दो दिवसीय सामाजिक अधिवेशन एवं कैरियर कॉउंसिल कार्यक्रम बेंगलुरु में

  • Aug 24, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

बेंगलुरु/ चेत बंदे हिंदी मासिक पत्रिका के तत्वावधान में दो दिवसीय सामाजिक अधिवेशन एवं कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम 26 एवं 27 अगस्त को सीरवी सेवा संघ ट्रस्ट लिंगराजपुरम, बेंगलुरु में आयोजित होगा। आई पंथ के धर्मगुरु दीवान  माधव सिंहजी के पावन सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में कानाराम चोयल निदेशक, शिक्षा विभाग, राजस्थान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में  सुनील सीरवी आईएएस, विनोद सीरवी आईआरएस, धर्मेंद्र सीरवी आईईएस, सीआर चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एलन कैरियर इंस्टिट्यूट विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इस ऐतिहासिक तथा अनूठे आयोजन में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होगी। सीरवी समाज के विभिन्न बडेरों के अध्यक्ष/सचिव सहित कई अधिकारी, युवा, महिलाएं, समाज चिंतक समाज के नवनिर्माण को लेकर चिंतन-मंथन करेंगे। रविवार 27 अगस्त को नौ वीं कक्षा से आगे के विद्यार्थियों के लिए कैरियर कांउसलिंग कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी छात्र जीवन से जुड़ी समस्याएं तथा उनका समाधान को लेकर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस आयोजन में धर्मगुरु एवं मुख्य अतिथि सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। यह दो दिवसीय कार्यक्रम सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक दो सत्रों में आयोजित होगा। ये जानकारी चेत बंदे पत्रिका के संपादक प्रेम किशोर बर्फा द्वारा दी गई।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक