मऊगंज - नल जल योजना के द्वारा नहीं पहुंच रहा घर-घर पानी, ग्राम के लोग परेशान

  • Aug 27, 2023
  • Vivek Tiwari Rewa

news_image


ग्रामीण पीने के पानी की एक-एक बूंद के लिए 1 किलोमीटर का सफर तय कर पानी लाते हैं


मध्यप्रदेश के नवनियुक्त जिले मऊगंज क्षेत्र अंतर्गत एक गांव है सगहन कलां जहा आज भी देश के आजाद होने के 75 वर्ष बाद भी  पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण  सरकार के द्वारा चलाए गए नल जल मिशन में हर घर टोटी के माध्यम से  पानी पहुंचाया जाना था लेकिन आज तक किसी घर में भी जल नही पहुंचाया गया नल जल मिशन को चीख - चीख कर बया कर रही ए तस्वीरे 

दरअसल आपको बता दे की ग्राम पंचायत सगहन कलां के आदिवासी बस्ती में लगभग 15 घरों में पानी की बहुत किल्लत हो रही है एक नल था जो इनके घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर था तो उसी नल से पीने का पानी ले जा रहे थे लेकिन इन दिनों हो रही बरसात के कारण ओ नल जमीन में समा गया दरअसल आज 6 महीने से आदिवासी बस्ती के लोग 1 किलोमीटर दूर से पानी ले जाते है और बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. बताया जा रहा है की  ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर प्रशासन के पास जा चुके हैं और गांव में पानी की किल्लत होने की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक प्रशासन की नींद नहीं खुली है और न ही गांव में पानी पहुंचा है. जिसके चलते ग्रामीणों को कई किलोमीटर का सफर तय करके पानी लाना पड़ रहा है.


ग्रामीण पीने के पानी की एक-एक बूंद के लिए 1 किलोमीटर का सफर तय कर पानी लाते हैं. वहीं इस वार्ड में आज तक प्रशासन ने एक भी हैंडपम्प तक नही लगा.  लेकिन जिले के आला अधिकारियों ने आज तक इस ओर कोई पहल नहीं की है. और देखना यह है की क्या करते हैं क्षेत्रीय विधायक

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक