राजधानी में राखी के दिन हुए दो युवतियों से गैंगरेप मामले पा कार्यवाही और प्रदेश में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था का आरोप लगाकर अभाविप गोहरापदर ने फूंका गृह मंत्री का पुतला

  • Sep 05, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image

संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट 


गोहरापदर प्रदेश में राखी के दिन दो युवतियों के साथ हुए गैंगरेप की घटना में दोषियों पर कार्यवाही की माँग को लेकर एवं प्रदेश में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोहरापदर ने प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला फूँका।पुतला दहन के दौरान के पुलिस बल के साथ कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी भी हुई।


नगर मंत्री क्षितिजनारायण तिवारी ने कहा की बीते दिनों राजधानी रायपुर के समीप मंदिर हसौद क्षेत्र में रक्षाबंधन के पवित्र पर्व के दिन कुछ असामाजिक तत्वों ने दो सगी बहनों के साथ में सामूहिक दुष्कर्म को दिनदहाड़े अंजाम दिया वह प्रदेश के बदहाल कानून व्यवस्था को प्रदर्शित करता है ।प्रदेश के अन्य भागों में भी इस तरह की महिला उत्पीड़न की घटनाओं के साथ साथ अन्य अपराधिक घटनाएं भी लगातार सामने आते रही है जिन्हे शासन, प्रशासन भी रोकने में नाकाम रही है।लगातार हो रही इन सभी घटनाओं के माध्यम से अनुभव होता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है इन समस्त घटनाओं के कारण प्रदेश के सामान्य जन भी कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे है. हम मुख्यमंत्री महोदय से मांग करते है कि प्रदेश कि बदहाल कानून व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, अपराधियों पर त्वरित कठोर कार्यवाही एवं अपराध के उन्मूलन हेतु आवश्यक कार्यवाही करे ।

इस दौरान प्रमुख रूप से नगर मंत्री क्षितिजनारायण तिवारी,सहमंत्री लिकेश नागेश,कृष्णकांत वैष्णव,मोहन यादव,भक्तचरण दौरा,गिरीश माँझी,रूपेश यादव,अजय यादव,राजेश यादव,दुलेश्वर नागेश उपस्थित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक