मनोहारी झांकियों संग हर्षोल्लास से मनाई कृष्ण जन्माष्टमी

  • Sep 09, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

बेंगलुरू । मैसूर रोड़ स्थित सीरवी समाज केंगेरी आईमाता मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।जन्माष्टमी के दिन बच्चों के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया जिसमें 120 बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों के कार्यक्रम के कैप्टन भारती भाई निर्मला बाई हेमा देवी ने संस्कृत कमेटी के सदस्यों के रूप में बच्चों का सेलेक्शन किया। बच्चों ने राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बांसुरी व मटकी सजावट तथा पेन्टिंग ,डांस सहित अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर दही- हांडी कार्यक्रम में युवाओं की टोली ने खूब धमाल मचाया। जयकारों के गूंज के बीच हाथी घोड़ा पालकी ,जय कन्हैयालाल की भजनों की प्रस्तुति पर उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर होकर झुमने लगे

 इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कन्हैया लाल लचेटा, सचिव सुरेश देवड़ा एवं पूरी कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य मौजूद रहे ।कार्यक्रम की व्यवस्था नवयुग मंडल अध्यक्ष मनोज चेतन लचेटा गौतम सिंदडा ने व्यवस्था संभाली।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक