मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर सोलहवे दिन भी रही हड़ताल जारी धरना स्थल पर कराया सुंदरकांड का पाठ

  • Sep 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद- मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में पटवारियो  की कलम बंद हड़ताल चल रही है इसी के चलते विधायक बंगले के पास पटवारी संघ गोहद के द्वारा 28 अगस्त से सभी पटवारियो ने कलम बंद हड़ताल शुरू की है जहां 2800 ग्रेड पे की मांग सहित अन्य मांगो को लेकर 16 दिन भी हड़ताल जारी रही वही इस दौरान पटवारी संघ द्वारा प्रतिदिन कार्यक्रम किए जाते है इसके दौरान हनुमान जी के चरणों में पत्र के माध्यम से अर्जी लगाई जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के नाम गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा, वहीं 12 सितंबर को निरंतर 16 वे हड़ताल के दौरान सुंदरकांड का पाठ  संगीत में तरीके से आयोजित किया गया जानकारी देते हुए  संजय शर्मा एवं महेंद्र भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया की पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 2800 ग्रेड पे की घोषणा की गई थी लेकिन वह आज तक लागू नहीं हुई साथ ही अन्य मांगे भी पूरी नहीं हुई है जिसको लेकर कलमबंद हड़ताल करते हुए धरने पर बैठ गए हैं जब तक निराकरण नहीं होता तब तक कार्य नहीं करेंगे इस दौरान लगभग आधा सैकड़ा से अधिक पटवारी मौजूद रहे


पटवारियों की हड़ताल से हितग्राही हो रहे परेशान-पटवारी संघ द्वारा 28 अगस्त से कलम बंद हड़ताल शुरू होकर सोलहवें दिन भी जारी रही जिस कारण किसान,छात्र छात्राएं,एवं अन्य हितग्राहियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हितग्राही आए दिन कार्यालयों के चक्कर काटते रहते हैं लेकिन हड़ताल के चलते कार्य नहीं हो पा रहे हैं

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक