खबर लिखने पर भाजपा नेता ने पत्रकार को धमकाया

  • Sep 18, 2023
  • Vivek Tiwari Rewa

news_image


भाजपा नेता ने पत्रकार को कहा खबर लिखकर क्या उखाड़ लोगे


पत्रकार को धमकाते-धमकाते नेताजी खो बैठे आपा और कह डाली बड़ी बात


              


रीवा -:आए दिन सुनने को मिलता है कि पत्रकार द्वारा खबर लिखने पर फलां आदमी ने उस पत्रकार को धमकी दिया , मारपीट किया लेकिन आज तक तक पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कोई कठोर नियम नहीं बना । अब स्थिति तो ये निर्मित हो गई है कि सच्चाई लिखने पर दो कौड़ी के छोलाछाप चाय पान पर बिकने वाले टुटपुजिहा नेता भी पत्रकारों को धमकाने से नहीं चूकते। ठीक इसी तरह का ताजा मामला प्रकाश में आया जहां पर पत्रकार प्रदुम्न शुक्ला द्वारा खबर लिखने पर भाजपा का छोलाछाप नेता संतोष मिश्रा ने फोन लगाकर जबरदस्त गाली देते हुए धमकी दे डाला।

                 आपको दें कि पत्रकार प्रदुम्न शुक्ला एक प्रतिष्ठित व नेशनल चैनल के जाने-माने पत्रकार हैं।विगत दिनों मऊगंज नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मऊगंज आने का खूब प्रचार-प्रसार किया किंतु मुख्यमंत्री महोदय मऊगंज नहीं आए उसी मैटर को लेकर पत्रकार प्रदुम्न शुक्ला ने खबर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री के आने की अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह किया ,,,, इत्यादि। उसी खबर को लेकर अपने आपको भारतीय जनता पार्टी का मण्डल अध्यक्ष व बड़ा नेता बताते हुए संतोष मिश्रा नामक छोलाछाप नेता ने पत्रकार को रात में फोन लगाकर बोला कि खबर लिखकर मेरा क्या उखाड़ लोगे ,, आदि-आदि। तथाकथित छोलाछाप नेता इतने में भी नहीं रूका तथा अपने आपको भाजपा का बड़ा नेता बताते हुए धमकी तक दे डाला कि इसका अंजाम बुरा होगा।

                     यहां पर गौर करने वाली सबसे बड़ी बात यह है कि सच लिखने पर यदि देश के चौथे स्तंभ को दो कौड़ी के लोग फोन लगाकर इस तरह की धमकियां देगें तो क्या होगा लोकतंत्र का और आमजनता सच्चाई से कैसे रूबरू हो पाएगी ? एक ईमानदार पत्रकार खबर लिखकर जनता को सच्चाई से रूबरू करवाता है, एक सच्चा पत्रकार शोषित पीड़ित व असहाय लोगों की आवाज बुलंद करते हुए न्याय दिलाने की भरपूर कोशिश करता है तथा समाज गांव व क्षेत्र में ब्याप्त कुरीतियों बुराईयों व अनैतिक कार्यों का खबर के माध्यम से भण्डाफोड़ करता है किंतु संतोष मिश्रा जैसे हजारों छोलाछाप नेताओं द्वारा धमकियां देकर पत्रकार की कलम को सच्चाई लिखने से रोकने का असफल प्रयास किया जाता है।

                          आपको बताते चलें कि अपने आपको भाजपा का मण्डल अध्यक्ष व बड़ा नेता बताने वाले संतोष मिश्रा नामक छोलाछाप नेता द्वारा पत्रकार प्रदुम्न शुक्ला को दी गई धमकी की आडियो लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रही है हालांकि पत्रकार प्रदुम्न शुक्ला द्वारा इस मामले की शिकायत थाना शाहपुर में लिखित आवेदन देकर कर दिया गया है।अब देखना यह है कि देश के चौथे स्तंभ व एक सच्चे कलमकार की इज्जत व जान बचाने के लिए पुलिस प्रशासन उक्त छोलाछाप नेता पर क्या कार्रवाई करती है और कब तक में करती है।

       

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक