बुढ़वा मंगलवार को दंदरौआ धाम में लाखों हनुमान भक्तों ने किए दर्शन

  • Sep 27, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

प्रशासन ने की पर्याप्त व्यवस्थाएं, समाजसेवियों ने लगाए जलपान के स्टाल

भिण्ड। ज़िले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में मंगलवार को पांच लाख से अधिक लोगों ने दर्शन किए इस बार बुढ़वा मंगल पर करीब 12 से 15 लाख लोगों द्वारा दंदरौआ धाम में डॉक्टर हनुमान के दर्शन किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। दंदरौआ धाम में मंदिर परिसर के बाहर एवं रास्ते में जगह-जगह भंडारे के आयोजन किए गए। लोगों को भगवान की प्रसादी वितरित की गई। मंदिर को अद्भुत सजाया गया साथ ही सखी रूप हनुमानजी का मनोहारी श्रृंगार किया गया।

बुढ़वा मंगल के अवसर पर दर्शन के लिए सोमवार को शाम ढलते ही मुरैना,पोरसा, मेहगांव और भिण्ड की ओर से कई टोलियां दंदरौआ धाम की ओर रवाना हो गई थीं। भक्तगणों ने मंदिर पहुंचकर डॉक्टर हनुमान के दर्शन किए और श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर में फूल बंगला की सजावट मनोहारी सजावट की गई। सोमवार की रात 12 बजे से हनुमान मंदिर के पट दर्शन के लिए खोल दिए गए थे। इसके बाद सुबह तक और मंगलवार को दिन भर देर शाम तक दर्शनों का सिलसिला चलता रहा। धाम से जुड़े लोगों के अनुसार इस बार बुढ़वा मंगल पर करीब 12 से 15 लाख लोगों द्वारा दंदरौआ धाम में डॉक्टर हनुमान के दर्शन किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर मंहत श्री रामदास जी महाराज ने बताया कि बुढ़वा मंगलवार को विशेष सखी रूप में बजरंग बली को सजाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि जब लंका में मां सीता की खोज में हनुमानजी समंदर लांघकर गए थे, तो अशोक वाटिका में वह सखी रूप में माता के पास पहुंचे थे। अंत में मां सीता ने हनुमानजी को चिरंजीवी रहने का वरदान दिया था, इसलिए हनुमानजी अजर अमर हैं।  

*जगह जगह लगे भण्डारे*

दंदरौआ की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं ने सोमवार की शाम से ही पैदल जाना आरंभ कर दिया है। कई श्रद्धालु रात में ही दंदरौआ पहुंच गए। श्रद्धालुओं के लिए समाजसेवियों ने चाय, नाश्ता, दूध, फलाहार, पेयजल आदि के स्टाल लगाए हैं। जहां श्रद्धालुओं को चाय नाश्ता कराया गया।


*जिला प्रशासन की मदद से दर्शन व्यवस्था रही मजबूत*

जिला कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव व एसपी मनीष खत्री की निगरानी में जिला प्रशासन टीम व पुलिस विभाग ने अपनी अपनी जिम्मेदारी बड़ी ही लगन व मेहनत से निभाई जिससे दर्शन व्यवस्था बहुत ही अच्छे ढंग से चली दर्शन करने आये श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।भिण्ड सीएसपी अरुण कुमार उइके ने खुद दर्शन व्यवस्था का मोर्चा संभाला।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक