राठौड़ परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र में दिए 35300-रुपये

  • Oct 06, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 बिलाड़ा/ सामाजिक सेवा कार्यों में सदैव अग्रणीय,शिक्षा प्रेमी,दानवीर भामशाह शेषाराम, सुरेश,माधुराम सुपुत्र स्वर्गीय भंवरलाल  माता सीता देवी  सीरवी। मूलनिवासी/ बिलाड़ा,एलआईसी ऑफिस के पास,बिलाड़ा, जोधपुर ने सीरवी समाज की शिक्षा ग्रहण कर रही पांच होनहार प्रतिभाओ को कॉलेज,पीजी फीस में 35300 रुपये ऑनलाइन उन सभी के खातों में जमा करवाए जो बिलाड़ा में श्री आईजी महिला महाविद्यालय कॉलेज की दो प्रतिभाओ की पहली टर्म फीस,एक प्रतिभा की इंदौर में पीजी,एक प्रतिभा अजमेर किशनगड़ बीएससी नर्सिंग पीजी फीस,एक प्रतिभा की बी फार्मा कर रही है उन सभी पांच होनहारों को शिक्षा में बढ़ावा हेतु सयुंक्त राठौड़ परिवार ने बेटियों को पारितोषिक के रूप में 35300 रुपये की राशि प्रदान की गई। शेषाराम जी व उनके संयुक्त परिवार ने शिक्षा के क्षेत्रों में समाज की बालक, बालिकाएं को आगे बढ़ना हेतु राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति के माध्यम से 35300/- हजार रुपये दीए गए।इसके पहले भी आपने समाज जनहित ओर अन्य विषयों में अनगिनत दानवीरता के रूप में नेक काम और पुण्य के किए।

श्री आईजी महिला महाविद्यालय बिलाड़ा के शेषाराम राठौड़ कॉलेज के वर्तमान में समिति के मुख सदस्य भी है,आप सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के सह सचिव पद पर, आप भाजपा युवा नेता नगर बिलाड़ा के उपाध्यक्ष के पद पर भी है,आप सभी भाइयों का बचपन बहुत संघर्ष भरा रहा जो आपके पिताश्री स्वर्गीय भंवरलाल जी राठौड़ 1989 में चल बसे,उस व्यक्त आपकी उम्र मात्र 7 साल ही थी व आप सबसे बड़े थे परिवार में,माताजी ने बहुत ही संघर्ष कर आप सभी को आगे बढ़ाया,आज भी आप सभी भाई माताजी के आदेश पर एक सयुंक्त परिवार में रहे रहे हैं।साथ चलना,साथ रहना। माताजी कहते है वो आप तीनों भाई कार्य करते है,आपका प्रतिष्ठान वर्तमान में पांडिचेरी है,ओर बिलाड़ा में S R प्रोपर्टी डीलर के नाम से है,इसके अलावा भी आपके सयुक्त परिवार ने धार्मिक, शैक्षणिक संस्थानों में व अन्य जगहों पर भी व साथ ही गौमाता के लिए अनगिनत हजारों रुपए दिए।। जब भी कोई आपके परिवार के पास हित कार्य मे आए उनको खाली हाथ नही भेजते है। कुछ सालों में आपके सयुंक्त परिवार ने लाखो रुपये दानवीरता दिखाते हुए जंहा जंहा जरूरत पड़ी वँहा आपके परिवार ने स्वर्गीय पिताश्री की याद में दिया एवँ सदैव सेवा कार्यों में आपका संयुक्त परिवार  त्तपर रहा। ओर भी बहुत कुछ दिया जो उल्लेख नहीं कर सकता। धन्य है आपका परिवार जो एक दानवीर भामशाह के रूप में बिलाड़ा शहर में मिशाल बना।

 आपकी छात्र हित, शिक्षा व समग्र सामाजिक उत्थान की भावना और जिस तरह से बालिका शिक्षा उन्नयन में योगदान कर रहे हो,वह बहुत ही अद्वितीय,अकल्पनीय और अविश्वसनीय है।यदि आप जैसी विराट सोच और विशाल सहृदयता समाज के धनी वर्ग में आ जाय तो समाज तेज कदमो से आगे बढ़ सकता है।आप और  सपरिवर जनो को राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति परिवार परिवार की तरफ से बहुत-बहुत साधुवाद-धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं ।आगे भी आपने कहा कि जब जरूरत पड़ेगी बच्चों के लिए सदैव तत्पर हूं।।

COMMENTS