बिटियां गांव में पंचम बहुजन समाज प्रतिभावान सम्मान समारोह का हर्षोल्लास के साथ हुआ सम्पन्न

  • Oct 09, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

                 रानी पाली।जवाली  सुमेरपुर ब्लॉक के बलुपुरा ग्राम पंचायत के बिटियाँ गाँव मे पंचम बहुजन समाज प्रतिभावान सम्मान समारोह डॉ भीमराव अंबेडकर युवा मण्डल के तत्वावधान में आयोजन हुआ। समिति के सचिव प्रवीण सिंघल बिटियां ने की इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना एवं कुरीतियों का मिटाना है। इस सम्मान समारोह में गांव की कुल 18 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। एवं नव नियुक्त अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। अतिथियों में लोक भजन कलाकार मनीष परिहार ने बताया कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा की तरफ अग्रसर होना चाहिए और सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी। पेमाराम देवासी पुर्व सरपंच नेतरा ने बताया कि मैंने कई सम्मान समारोह देखे हैं लेकिन इस समारोह के प्रवीण सिंघल बिटियां एवं उनकी टीम जो सभी वर्गों को साथ में लेकर सामुहिक कार्यक्रम करके एक अपने आप में मिशाल खड़ी कर रहे। नेतरा ने बताया कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलना एक कठिन काम है फिर भी बिटियां गांव में इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन करना अच्छा लगा। अन्य वक्ताओं ने भी शिक्षा को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए।

     इस कार्यक्रम में अतिथियों के रुप में शेड्यूल स्टुडेंट युथ युनियन पाली जिला संयोजक मुकेश कुमार मेघवाल, शेड्यूल स्टुडेंट युथ युनियन जालौर जिला संयोजक सुरेश अम्बेडकर,मनीष परिहार, बलुपुरा सरपंच मगाराम देवासी, नाथुराम देवासी, रामलाल चौहान नया गांव,अशोक कडेला निम्बाडा, कोमरेड राजेन्द्र सिंह ईन्दा, हडमत सिंह राणावत,एडवोकेट मेघ सुर्या सिरोही एवं जवानाराम परिहार सहित अतिथि उपस्थित रहे।

      इस कार्यक्रम के आयोजन समिति के सदस्यों में अध्यक्ष धन्नाराम सिंघल, प्रवीण सिंघल बिटियां, कमलेश जोगावत, रणजीत जोगावत, शिव प्रकाश सिंघल, गेनाराम सिंघल, तेजाराम जोगशन, झालाराम देवासी, लालाराम मीणा,बरकत खान, आमिर खान, निलम सिंघल, रुपी देवासी, डिम्पल देवासी,सरिता जोगावत आदि सदस्य उपस्थित रहे ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक