समिति के सहयोग से 250 बच्चों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान की परीक्षा दी

  • Oct 10, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पाली । सोजत रोड में श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति संस्था के सहयोग से 250 बच्चों को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा  2023 का आयोजन हुआ जिसमें  सीरवी समाज के बच्चों को सेवा समिती संरक्षक महोदय रामलाल  सैणचा गांधीधाम गुजरात सेवा समिति कार्यकर्ता मैसुर से गुदड़़राम सीरवी काग मैसूर, भैराराम हाम्बड बेलकवाडी़, बुधाराम बर्फा बेलकवाडी़ कर्माराम परिहार,  जगदीश सोलंकी हैदराबाद एवं अन्य संस्था के सदस्य ने भी इस परीक्षा के लिए सहयोग राशि प्रदान करने के आग्रह किया  तो समाज के भामासाहों के सहयोग कल इस परीक्षा में बच्चों ने भाग लिया ऐसे भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रसार इस संस्था हर राजस्थान में परीक्षा होती है इस सेवा समिति परिवार को इस बार बच्चों इस परीक्षा का लाभ उठाने हेतु सहायता पहुंचाई गई जिसमें, बच्चो मे परीक्षा के प्रति उत्साह देखने को मिला (ओ ऐम आर) शीट को कैसे भरा जाता है का अनुभव प्राप्त किया तथा साथ ही अपनी संस्कृति से कैसे जुड़े रहे इन पर बने प्रश्नों को निर्धारित समय मे हल करने की कसमक्स जारी रही बच्चो के लिए एक नया अनुभव जुडा विषय अध्ययन के साथ-साथ प्रश्नों के माध्यम से अपनी संस्कृति को समझने का अनुभव प्राप्त हुआ। गुदड़राम काग ने बताया की सोजत रोड और जवाली विद्यालय मैं परीक्षा का आयोजन किया गया। यह जानकारी सेवा समिति संस्थापक गुदड़़राम सीरवी काग मैसूर वालों दी

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक