साहित्य कला परिषद द्वारा पुस्तकों का हुआ विमोचन एवं साहित्यकार हुए सम्मानित

  • Oct 12, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 ग्वालियर। गत दिवस दिनाक 8 अक्तूबर रविवार को ग्वालियर साहित्यकला परिषद के राष्ट्रीय  अध्यक्ष डॉ.रमेश कटारिया पारस  ने पुराने हासिकोर्ट के सामने मैना वाली गली में एडवोकेट  अशोक खेड़कर  के निवास स्थान पर स्थित कांफ्रेंस हाल में एक भव्य साहित्यिक आयोजन में काव्य संकलन, ऐसी छेड़ी तान गुरु और रमेश कटारिया पारस जी द्वारा संपादित अखिल भारतीय  गज़ल संग्रह इक्कीसवीं  शताब्दी के श्रेष्ठ गजलकार , और  हरदोई से पधारी कवयित्री सीमा नयन जी की पुस्तक अल्फाज ए नयन का भव्य  लोकार्पण हुआ और इस आयोजन में संकलन में भागीदार सभी गजलकारो को पुस्तकों के साथ कंठहार,गोल्ड मेडल,  इक्कीसवीं शताब्दी के श्रेष्ठ गजलकार समान और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड , एवम अवार्ड ऑफ़ एक्सिलेंसी प्रदान कर और डिग्री गाउन पहना कर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ  भगवान स्वरूप चैतन्य ने  की ।मुख्य अतिथि रायपुर से आए शब्द प्रभात पत्रिका के संपादक  ए बी दुबे  और विशिष्ट अतिथि डॉ.कमलेश कटारिया कमल, संस्था की उपाध्यक्ष, ने और उर्वी ऊदल, डॉ. सुख देव सिंह सेंगर ,और ऊषा सिकरवार,  संजय जैन दिल्ली ने मंच की शोभा बढ़ाई ।

    इस भव्य आयोजन में दिल्ली मेरठ,कटनी,फगवाड़ा,  झांसी, आगरासे डा. राजेंद्र मिलन  अशोक अश्रु सुशील सरित जी ने    हरदोई, और गवालियर भिंड  आदि कई शहरों से साहित्यकारों ने भाग लिया‌।  इस कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष डॉ.रमेश कटारिया पारस ने किया ।कार्यक्रम की भूमिका डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर जी ने और पूरे आयोजन की समीक्षा  डॉ.भगवान स्वरूप चैतन्य  ने रोचक और सार्थक रूप में की इसके पश्चात स्वादिष्ट भोजन के पश्चात्  खेड़कर जी ने सभी उपस्थित साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया ।

   इस आयोजन में लगभग 60 कवियों कवयित्रियों का गाउन पहना कर और पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया एवम् सभी के  काव्य पाठ के पश्चात चार घंटे बाद यह  कार्यक्रम समाप्त हुआ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक