पात्र वंचित कब्जाधारियों को देंगे वन अधिकार पत्र

  • Oct 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

सचिन यादव ने पट्टेधारी आदिवासी किसानों को फसल ऋण, सिंचाई, खादऔर बीज की सुविधा उपलब्ध कराने का दिया वचन


खरगोन/21 अक्टूबर 2023/, कांग्रेस प्रत्याशी सचिन यादव ने  कहा कि मप्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही पात्र वंचित कब्जाधारियों को भी वन अधिकार पत्र देंगे । उन्होंने कहा कि वन अधिकार अधिनियम का उचित क्रियान्वयन कर पिछले 16 साल से वंचित आदिवासी भाईयों को जल, जंगल और जमीन पर अधिकार का वास्तविक लाभ देंगे । वन अधिकार के समस्त दावों जिनमें अधिकार पत्र नहीं दिये गये है, उनकी फिर से जॉच करायेंगे और पात्र वंचित कब्जाधारियों को भी वन भूमि के पट्टे प्रदान करेंगे । श्री यादव ने आज शनिवार को ग्राम सुर्वा, किरगांव, दोमवाडा और हीरापुर गांव के सभी फालियाओं में चुनावी जनसंपर्क करते हुए आदिवासी भाईयों से रूबरू होते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में सुनिश्चित किया है कि आपकी पट्टे की जमीन को उन्नत बनायेंगे । फसल ऋण, सिंचाई, खाद और बीज की सुविधा भी वनभूमि पर काबिज पट्टेधारी आदिवासी किसानों को देंगे । 


वन अपराध के दर्ज प्रकरण वापस लेगे 

कसरावद से विधानसभा चुनाव लड रहे कांग्रेस प्रत्याषी सचिन यादव ने ग्राम सुर्वा में कहा कि भाजपा शासनकाल में आदिवासी भाईयों के खिलाफ वन विभाग में सैकडों की संख्या में वन अपराध दर्ज किये गये है । कांग्रेस पार्टी की मप्र में सरकार बनते ही प्राथमिकता से इनकी समीक्षा कर वन अपराध के प्रकरण वापस लेकर आदिवासी भाईयों के साथ न्याय करेंगे । आपके खिलाफ हो रहे अन्याय को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । सभी आदिवासी भाईयों और बहनों को सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी । 


संविधान और आरक्षण को बचाने की लडाई लडने वालों को देगे संविधान रक्षक सेनानी का दर्जा 

मप्र के पूर्व कृषि मंत्री रहे और कसरावद से लगातार तीसरी बार विधानसभा का चुनाव लड रहे सचिन यादव ने कहा कि भाजपा के राज में संविधान और आरक्षण को बचाने के लिये आपने और युवा आदिवासी साथियों ने एक लम्बी लडाई लडी है । इस दौरान आपके खिलाफ पुलिस प्रकरण भी कायम किये गये है । संविधान और आरक्षण बचाओ आन्दोलन करने वाले अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछडा वर्ग के लोगों पर अपराधिक प्रकरण चल रहे है उनको वापस लेगे । इन आन्दोलनकारियों को कांग्रेस की सरकार बनने पर संविधान रक्षक सेनानी का दर्जा दिया जाएगा । 


आदिवासी बालक बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षित कर दिलायेगे रोजगार 

अपने जनसंपर्क भ्रमण के दौरान श्री यादव ने आदिवासी परिवारों से चर्चा करते हुए कहा कि वे अपने बालक बालिकाओं को शिक्षा दिलाये । कांग्रेस ने सुनिश्चित किया है कि आदिवासी छात्र छात्राओं को कक्षा पहली से लेकर उच्च शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाए । इसके लिये हम छात्रवृत्ति का अधिकार अधिनियम भी बनायेगे । आदिवासी छात्र छात्राओं के लिये सर्व सुविधायुक्त और मूलभूत सुविधाओं वाले छात्रावास, खेल परिसर बनायेगे । हर ब्लाक और जिले में आपके बच्चों के लिये आवासीय सुविधा उपलब्ध करायेगे । शिक्षा प्राप्त करने के बाद कांग्रेस ने आपके बच्चों को भी रोजगार की ग्यारंटी देना सुनिश्चित किया है । व्यवसाय करने पर उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध कराकर एक योग्य और सफल उद्यमी भी   बनायेगे । आदिवासियों का विकास कांग्रेस की पहली प्राथमिकता है और इसको पूरा करने का मैं भी वचन देता हू । 


जनसंपर्क अधिकारी

माननीय श्री सचिन यादव जी

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक