उपजेल गोहद में हुआ विधिक साक्षरता शिविर सह जेल निरीक्षण

  • Oct 27, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा श्रीमती सुरभि मिश्रा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हिमांशु कौशल, जिला न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड एवं  कमलेश भरकुंदिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला भिण्ड द्वारा उपजेल गोहद का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता योजना, बंदियों के अधिकारों आदि के बारे में चर्चा की गई एवं यूटीआरसी के माध्यम से बंदियों की रिहाई के संबंध में चल रही एक नई पहल बारे में जानकारी दी गई एवं इसके माध्यम से बंदियों को रिहाई के लिए नियमानुसार प्रक्रिया के तहत् प्रयास किए जाने के विषय पर भी चर्चा की गई। साथ ही उक्त योजनाओं के पेम्पलेट भी वितरित किये गये। जेल निरीक्षण के दौरान जेल में बंदियों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं जैसे भोजन, जल, बिस्तर, साफ-सफाई आदि का विधिवत् रूप से जायजा लिया गया तथा विद्यमान कमियों को दूर करने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया गया। इसके साथ ही सचिव द्वारा विधिक सहायता के संबंध में बंदियों से पूछताछ की गई, ऐसे बंदी जिन्होंने विधिक सहायता की मांग की उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता प्रदाय किये जाने हेतु तहसील विधिक सेवा समिति गोहद को निर्देशित भी किया गया। उक्त शिविर में उपजेल अधीक्षक, समस्त प्रहरीगण एवं रिंकू गोयल, कर्मचारी तहसील विधिक सेवा समिति गोहद उपस्थित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक