डॉ.आर.के.वर्मा को 21 वे नेशनल काम्फ्रेंस 2023 में कॉडियोलॉजी डायबेटोलॉजी इसीजी क्रिटिकल केयर ईको में फेलोसिप कॉडियो मेटाबोलिक मेडिसिन से नवाजा गया

  • Nov 28, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

सीहोर। दिनांक 25, 26 नवम्बर 2023 को आयेाजित 21 वे नेशनल काम्फ्रेंस 2023 में कॉडियोलॉजी, डायबेटोलॉजी, इसीजी, क्रिटिकल केयर, ईको में कुषाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में आयोजित भव्य समारोह में डॉ.आर.के.वर्मा मेडिकल स्पेशलिस्ट जिला चिकित्सालय सीहोर को कॉडियो मेटाबोलिक मेडिसिन में फेलोसिप से नवाजा गया। उक्त कान्फ्रेंस में देश के लगभग 650 डॉक्टर सम्मिलित हुए। इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव टूरिज्म शिवशंकर शुक्ला दुनिया के मशहूर कॉडियोलोजिस्ट प्रोफेसर डॉ. पी.सी.मनोरिया भोपाल, चेयरमेन कॉन्फ्रेंस डॉ. व्ही.मोहन डायबोटोलोजिस्ट चिन्नई, डॉ.लेखा पाठक मुम्बई, डॉ. पंकज मनोरिया कॉडियोलोजिस्ट एवं ऑर्गनाईजिंग सेकेट्री डॉ.एस.के.पाराशर द्वारा फेलोसिप प्रदान की गई। डॉ.आर.के.वर्मा द्वारा विगत् 25 वर्षों में दी गई स्वास्थ्य सेवाऐं एवं अनेक पेपर प्रजेन्ट करने व कई किताबों में बुक चेप्टर लिखने पर यह अवार्ड दिया गया। इनकी इस उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाऐं प्रेषित करने वालों में प्रमुख रूप से मुख्य स्वास्थ्य  अधिकारी सुधीर ढेरिया, सिविल सर्जन डॉ. प्रवीर गुप्ता एवं साथी चिकित्सक व इष्ट मित्रों ने बधाई दी है। 

डॉ.आर.के.वर्मा ने बताया कि यह उपलब्धि उनकी धर्मपत्नि डॉ.गीता वर्मा असिटेंट प्रोफेसर चन्द्रशेखर आजाद नोडल पी.जी.कॉलेज के प्रोत्साहन एवं सर्पोट से हुई है व बेटी आदिति एवं बेटा आदित्य जो कि एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई कर रहे हैं का सहयोग भी हमेशा रहा है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक