विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु बेहट अनुभाग के गाँवों में पुलिस की शांति वार्ता

  • Dec 03, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पुलिस ने दोनों पक्ष के नेताओं को जुलूस रैली के दौरान झगड़ा होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में जाकर आमजन से वार्तालाप किया जा रहा है और उन्हे समझाइस दी जा रही है कि मतगणना उपरान्त विजय जुलूस के दौरान कोई भी व्यक्ति अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। उक्त निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर) श्री अमृत मीना के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल द्वारा बेहट अनुभाग में चुनाव परिणाम के दिन शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गाँवों में जाकर आमजन से शांति वार्तालाप की और दोनों पक्ष के नेताओं को चेतावनी भी दी कि यदि विजय जुलूस के दौरान कोई लड़ाई झगड़ा हुआ तो नेतृत्व करने वाले नेता के खिलाफ भी दुष्प्रेरण व आपराधिक षडयंत्र के तहत मुकदमा पंजीकरण किया जाएगा।


इस अवसर पर पुलिस द्वारा गाँवों में माइक से उद्घोषित किया गया कि अपने घरों में रहकर ही चुनाव परिणाम का लुत्फ़ उठायें क्योंकि आचार संहिता के साथ ही धारा 144 लागू है, जिसका उल्लंघन करते पाये जाने पर कार्यवाही की जाएगी। एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल ने थाना प्रभारी बिजौली निरीक्षक मनीष धाकड़ के साथ पारसेन, अडूपुरा, चक केशवपुर, बिलहटी में शांति वार्तालाप कर सभी से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। इसके साथ ही थाना प्रभारी हस्तिनापुर राजकुमार राजावत द्वारा हस्तिनापुर, कराउली, सिरसोद व कृकृपालपुर में जाकर सभी पक्षों से बात की। बेहट थाना प्रभारी निरीक्षक अजय पवार द्वारा दंगियापुरा, रंगवा, गांव में बैठक ली जाकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

news_image

COMMENTS