चातुर्मास पूर्ण कर आचार्य पहुंचे महावीर जिनालय

  • Dec 03, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मैसूरु. सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ,मैसूरु के तत्वावधान में आचार्य तीर्थ भद्र सूरीश्वर आदि ठाणा चातुर्मास पूर्ण कर शनिवार प्रातः पदयात्रा कर सिद्धलिंगपुरा स्थित महावीर जिनालय पहुंचे l सकल संघ ने विहार सेवा का लाभ लिया l जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के नेतृत्व में आचार्य का भावभिना स्वागत किया l महिलाओं ने मंगल गीत गा कर सामैया कर चारों ओर परिक्रमा लगाई l भगवान महावीर स्वामी के जयकारे लगाए l आचार्य ने प्रभु प्रतिमा के समक्ष चैत्य वंदन किया l आचार्य ने मांगलिक सुना कर आशीर्वाद दिया l बाद में आचार्य ने भंवरी बाई अमृतलाल बाफ़णा डायलिसिस सेंटर में किडनी मरीजो को ट्रस्ट की ओर दी जा रही डायलिसिस सेवा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया l सेवाएं देख आचार्य अभिभूत होते हुए ट्रस्ट की सराहना की l राजस्थान जैन महिला मंडल की ओर से आचार्य के सान्निध्य में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया l अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन महिला परिषद् की ओर से जरूरत मंद लोगों के डायलिसिस हेतु आर्थिक सहयोग दिया l इस अवसर पर इस अवसर पर जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कांतिलाल चौहान,उपाध्यक्ष वसंत राठोड़,सचिव प्रवीण दांतेवाड़ीया, कोषाध्यक्ष पारस पोरवाल,सह कोषाध्यक्ष घेवरचंद पोरवाल,ट्रस्टी हंसराज पगारिया,डॉ.मदनलाल, भंवरलाल लुंकड़,जयंतीलाल राठोड़,सुमतिनाथ जैन संघ के अध्यक्ष भेरुमल राठोड़,उपाध्यक्ष तिकमचंद वैदमुथा,सचिव कांतिलाल गुलेच्छा, सुमतिनाथ जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष जयकुमार सालेचा,सचिव ललित राठोड़,अमृत राठोड़, गिरीश राठोड़,सुविधिनाथ नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रकाश झोटा, पार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे l

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक