मोहन सरकार मंत्रिमण्डल में महिला अनुसूचित जाति जनजाती सदस्यों को उनके जनसंख्या के अनुपात में स्थान नहीं दिया गया उमंग सिंघार

  • Dec 26, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

भोपाल । विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नए मंत्रिमण्डल के सभी साथियों को बधाई और शुभकामनाएं दी एव अपेक्षा की सभी मंत्रिमण्डल के सदस्य प्रदेश के विकास में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर सभी को चौकाया था, पर मंत्रियों के नाम पर जिस तरह की कवायद की गई,उससे स्पष्ट हो गया कि पार्टी दिग्गजों के कितने दबाव में है। तीन बार मुख्यमंत्री को दिल्ली बुलवाकर नाम जुड़वाए और कटवाये गये। इनमें कई नेता ऐसे हैं, जो मुख्यमंत्री से भी सीनियर हैं, ऐसे में निश्चित रूप से मुख्यमंत्री के लिए उनसे तालमेल बैठाना आसान नहीं होगा। श्री सिंघार ने कहा कि यहां तक तो ठीक पर शपथ वाले दिन तक कई नाम बदले गए। मंत्रियों के लिए कई फार्मूले बनाये गये, पर सब कुछ धरा रह गया। प्रदेश के कई इलाके मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व से वंचित रह गये। यहां तक कि आदिवासी जिले धार को भी प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया। मोदी सरकार 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण देने के लिए विधेयक पारित करा दिया किंतु मंत्रिमण्डल में मात्र 04 महिलाओं को सदस्य बनाया गया है, जबकि 09 महिला सदस्यों को मंत्री बनाया जाना था।

श्री सिंघार ने कहा कि सबसे अधिक मतों से जीतने वाले रमेश मेंदोला को मंत्री न बनाकर के कैलाश जी और उनके बीच में दरार पैदा कर दी गई एवं नौ बार से लगातार जीतने वाले कद्दावर विधायक गोपाल भार्गव को मंत्रिमण्डल से बाहर का रास्ता दिखाने से प्रदेश के ब्राम्हण समाज को नाराज कर दिया। इसी तरह से भूपेन्द्र सिंह,बृजेन्द्र प्रताप सिंह,जयंत मलैया आदि कद्दावर विधायकों को मंत्रिमण्डल से दूर रखा गया है। जिससे मोहन सरकार असंतुलित रहेगी।

COMMENTS