आज 27 दिसंबर को महाराजा खेत सिंह जयंती करेरा में मनाई गई

  • Dec 27, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

27 दिसंबर को आज करैरा में महाराजा खेत सिंह। खंगार जूदेव जी की जयंती के उपलक्ष मे रैली को निकलते हुए हमारे सभी समाज के बंधु एवं गणमान्य नागरिक हमारे भैया हरि शंकर परिहार जी सचिव गोपाल परिहार सिलारपुर इस यीशु परिहार पंजाब परिहार विजय परिहार राम अवतार परिहार राघव परिहार तिलक परिहार दिनारा कल्याण सिंह परिहार पारागढ़ भारत नेताजी भारत सरपंच अमोल सतीश परिहार ना रही मोहितपरिहार बड़ी धूमधाम से रैली का प्रदर्शन किया जिसमें हमारी माता बहनों और बुजुर्गों युवाओं साथियों एकत्रित हुए और राम राजा वाटिका में सभी को भोजन व्यवस्थाये हम बात करतेे हैं हमारे महाराजा खेत जूदेव एक वीर योद्धा हैं, जिनके चेहरे के तेज से युवा अवस्था में ही वीरता की झलक नजर आती थी। अपनी वीरता से जिन्होंने पृथ्वीराज चौहान जी के सामने अपने सीने पर सिंह को झेलकार सिंह का जबड़ा चीर दिया था, तभी इन युवा को पृथ्वी राज चौहान जी ने खेता खंगार से खेतसिंह खंगार नाम दिया और अपने प्रमुख सामंत के रुप सम्मानित करते हुए दिल ले आए। पृथ्वीराज चौहान जी के साथ कई योद्धो में अपना दायित्व निभाते हुए। आल्हा उदल से महोबा में युद्ध में भी सहयोग रहा।जब पृथ्वीराज चौहान जी दिल्ली लौट रहे थे उस समय जुझौती खंड ( बुंदेलखंड)को खेतसिंह खंगार जी के अधीन कर दिल्ली चले गए। अपनी वीरता और विवेक से खेतसिंह खंगार जी ने जुझौतीया ब्राह्मण का सम्मान किया और जब जुझौती पूर्ण रूप से अपने अधीन आने पर भी महाराजा खेतसिंह जू देव खंगार जी ने अपने स्वाभिमान के पास, स्वार्थ को अपने पास नहीं आने दिया और एक स्वतंत्र हिन्दू राष्ट्र घोषित कर दिया। बात में महाराजा खेतसिंह जू देव खंगार जी सभी क्षत्रियो को अपने अधीन कर खंगार संध बनाया और गढ़ कुण्डार को अपनी राजधानी बनाया और उन्होंने और उनके वंशजों ने लगभग 165 वर्षो तक राज्य किया ।आज जिस प्रांगण मे जिस स्थल पर क्षत्रिय खंगार राजपूतों द्वारा हर वर्ष एकत्रित होकर 27 दिसम्बर को महाराजा खेतसिंह जू देव खंगार जी की जयंती मनाई जाती हैं यह क्षत्रिय खंगार राजपूतों के लिए बड़े गर्व की बात है।

की अपनी धरोहर अपने पूर्वज और गढ़ कुण्डार के अधिपति महाराजा खेतसिंह जू देव खंगार जी के सम्मान को सम्मानित करते हुए क्षत्रिय खंगार राजपूत एकत्रित होकर, आत्मसम्मान के प्रतीक खंगार शब्द को साथ लेकर

अपनी धरोहर को संजोकर रखे हुए ह

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक