शेठ एम.एन हाईस्कूल के बच्चों को वकृत्व प्रतियोगिता में पहला और निबंध प्रतियोगिता में तृतीय नंबर मिला

  • Dec 28, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

तालुका स्तर के कला महाकुंभ में शेठ एम.एन हाईस्कूल का दबदबा

   गुजरात।  "आज़ादी का अमृत महोत्सव" के तहत, खेल युवाओं और सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत गुजरात, गांधीनगर सरकार के सांस्कृतिक रमतगमत युवा और सांस्कृतिक प्रवृत्ति द्वारा राज्यमें सांस्कृतिक वारसाका संवर्धन हो ,  कला, साहित्य और संस्कृति में एक अनोखी पहचान बनाने के लिए विभिन्न आयु के कलाप्रेमियो ने तालुका स्तर कलामहाकुंभ स्पर्धा का आयोजन पाटन की जाफरी हाइस्कूल में किया गया  ,   

      उत्तर गुजरात युवक मंडल संचालित हमारी स्कूल शेठ एम.एन हाईस्कूल के छात्रों ने निम्नलिखित प्रतियोगिताओं को जीता है .... कक्षा 12 कॉमर्स के छात्र * दरजी निलेश कुमार * ने "चांद पर एक कदम" * के विषय पर वकृत्व पेश किया और  प्रतियोगिता में प्रथम नंबर प्राप्त किया * और  कक्षा 11 आर्ट्स विद्यार्थिनी* ठाकोर जानकी परबतजी*ने भ्रष्टाचार विषय पर निबंध में तीसरा नंबर प्राप्त किया *  

        उत्तरी गुजरात युवा बोर्ड के माननीय अध्यक्ष, श्री डॉ जे.के .पटेल साहब, बोर्ड के माननीय मंत्री, श्री मनसुखभाई पटेल, मण्डल के तमाम सदस्यों , स्कूल के प्रिंसिपाल धनराज भाई ठक्कर  और पूरे स्कूल परिवार ने विजेता छात्रों और मार्गदर्शक शिक्षकों   को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक