सड़क सुरक्षा के लिए निकाली गई यातायात जागरूकता रैली

  • Dec 28, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

एनएसएस शिविर का पंचम दिवस

नशे की हालत में न चलाएं वाहन,हमेशा हेलमेट,सीट बेल्ट का करें प्रयोग : ट्रैफिक टी.आई. राघवेंद्र भार्गव

नेट बैंकिंग में वर्तें सावधानी, अनजान लिंक पर क्लिक न करें : एलडीएम प्रताप सिंह

बच्चों के संबंध में बनाए गए सभी कानून बच्चो को संरक्षण देने के लिए हैं : सीपीओ अजय सक्सेना

सपनों को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ जी तोड़ मेहनत जरूरी : तोमर 

 साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अनजान वीडियो कॉल न उठाएं : अमित कुमार

भिण्ड । राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर  के पांचवे दिन हैवदपुरा से गांधीनगर होते हुए बस स्टेंड तक यातायात जागरूकता रैली निकाली गई ।रैली को हरी झंडी ट्रैफिक टी.आई.राघवेन्द्र भार्गव ने दिखाई। रैली में छात्र  हेलमेट लगाओ- जीवन बचाओ, न करो मस्ती,जिंदगी नही है इतनी सस्ती" के नारे लगा रहे थे। ट्रैफिक प्रभारी भार्गव ने छात्रों से कहा कि परमानेंट लाइसेंस बनने के बाद ही सड़क पर गाड़ी लेकर निकलें। जीवन अनमोल है,इसकी सुरक्षा करे। नशे की हालत में कभी वाहन नहीं चलाना चाहिए।सड़क सुरक्षा पर आगे बोलते हुए ट्रैफिक प्रभारी ने कहा दोपहिया वाहन हमेशा हेलमेट पहन कर चलाएं और चार पहिया वाहन चलाते समय सीटवेल्ट लगाना न भूलें और  सड़क पर जो साइन बोर्ड लगे है उन सभी यातायात नियमों का ध्यानपूर्वक पालन करें,तभी स्वयं सुरक्षित रहकर दूसरों का जीवन भी सुरक्षित बना सकते हैं।प्रति वर्ष 1.5 लाख से अधिक लोगो की मृत्यु सिर्फ ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण सड़क दुर्घटनाओं में हो जाती है।भार्गव ने बताया कि दुर्घटना के बाद एक घंटे का समय गोल्डन अवर कहलाता है,इस पीरियड में यदि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचा कर उसकी जान बचाली जाती हैं तो सहयाता करने वाले व्यक्ति को शासन से 5000 रूपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जाती है और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।ब्लॉक कॉर्डिनेटर जय प्रकाश शर्मा ने ट्रैफिक नियमों को समझाते हुए हेलमेट का फुल फॉर्म बच्चों को बताया और ट्रैफिक रूल्स का बैनर एनएसएस इकाई को भेंट किया।जिला समन्वयक जन अभियान परिषद डॉ.शिव प्रताप सिंह भदौरिया ने छात्रों को लीडरशिप के गुर समझाए।

लीड बैंक मैनेजर प्रताप सिंह ने शिविर में वित्तीय साक्षरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन की सुरक्षा सर्वोच्च है,उसके बाद आवश्यक है धन की सुरक्षा।आजकल बैंक के सारे लेनदेन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने लगे है,ऐसे में हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। नेट बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए कभी भी अननॉन और अविश्वसनीय लिंक पर क्लिक न करें। आज के समय में वित्तीय साक्षरता बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री सर्व सुरक्षा योजना के तहत साल में सिर्फ 20 रुपए का प्रीमियम जमा करके कोई भी खाताधारक 2 लाख रुपए का जीवन बीमा लाभ ले सकता है और जीवन ज्योति योजना के अन्तर्गत 436 रुपए का प्रीमियम सालाना जमा का 2 लाख रुपए का बीमा कराया जा सकता है। इस प्रकार कुल 456 रुपए जमा करके खाता धारक चार लाख रुपए का जीवन बीमा लाभ प्राप्त कर सकता है।

बाल संरक्षण पर चर्चा करते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना ने शिविरार्थियों को बताया कि किसी बालक के साथ या उसके दोस्त के साथ गलत मनसा से कोई छूने का प्रयास करता है या गलत कमेंट पास करता है तो पोक्सो एक्ट के तरह उसे सजा जरूर मिलेगी यह शिकायत आप पोक्सो ई बॉक्स पोर्टल पर कर सकते हैं शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाता है।कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से कम है बालक की श्रेणी में आता है बच्चों के संबंध में जितने भी कानून है,वे सभी उनका संरक्षण देने के लिए बनाए गए हैं ।किशोर न्याय अधिनियम 18 साल से कम उम्र के बच्चों को संरक्षण प्रदान करता है। सीपीओ सक्सेना ने राइट्स ऑफ सर्वाइवल इसके बाद राइट्स ऑफ डेवलपमेंट,राइट्स ऑफ़ एजूकेशन,राइट्स ऑफ पार्टिसिपेशन और राइट्स ऑफ अल्टरनेटिव केयर के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया। फिजिकल ट्रेनर तोमर एमजेएस ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में कोई लक्ष्य पाना मुश्किल नहीं है वशर्तें वह दृढ़ संकल्प के साथ जी तोड़ मेहनत करें। चंबल के लोगों में अपार ऊर्जा है जिसका उपयोग वे अपने करियर के लिए कर सकते है।फोर्स और पुलिस के क्षेत्र में भी अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए शिक्षा और मेहनत को प्राथमिकता दें। पूर्व एनएसएस छात्र अमित कुमार ने डिजिटल लिटरेसी साइबर फ्रॉड, डीप फेक और मोबाइल पर हो रहे तमाम धोखाधड़ी पर चर्चा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है।

कार्यक्रम में प्रियंका,रुचि और स्नेहा ने सड़क सुरक्षा गीत प्रस्तुत किया। मोहिनी शर्मा और प्रिया भदोरिया ने शिविर दर्पण तैयार किया।भूमि बघेल ,रितु खुशी और लक्ष्मी द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई। शिवम,  देवांश, नमन,दीपेश,भूपेंद्र नागेंद्र, युवराज, सिद्धि, कुमकुम, काजल, कामिनी, एकता, शिवकुमार,अनुराग द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।शिविर प्रभारी एवं एनएसएस अधिकारी डॉ.धीरज सिंह गुर्जर द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत और आभार किया गया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक