मोदी की गाड़ी और उनकी योजनाएं सूर्य के प्रकाश की तरह सांसद चौधरी

  • Dec 29, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

जोधपुर। मोदी की गाड़ी और उनकी योजनाएं सूर्य के प्रकाश की तरह है। इससे लाभान्वित देश और पाली लोकसभा का प्रत्येक कोना हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सपना 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का है। इसे सबको मिलकर पूरा करना है। राजस्थान में अब भाजपा की सरकार बन चुकी है। ऐसे में डबल इंजन सरकार के माध्यम से केन्द्र की हर योजना का लाभ से अब कोई अछूता नहीं रहेगा। हर जरूरतमंद को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना हम सभी जनप्रतिनिधियों के अलावा, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ आर्थिक एवं सामाजिक रूप से समृद्ध नागारिकों का है। विकसित भारत का सपना हम सभी को मिलकर पूरा करना होगा। पाली सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में शामिल होकर अपने विचार रखे। उन्होंने भोपालगढ़ विधानसभा की ग्राम पंचायत जाजीवाल गहलोता, बुचेटी व सुरपुरा में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। सांसद चौधरी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा ऐसा पहला और अनूठा अभियान है जिसके तहत केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से वंचितों के दरवाजे खटखटाने के लिए उनकी चौखट पर पहुंच रही है। प्रधानमंत्री मोदी अंतिम छोर के एक-एक व्यक्ति की चिंता करते हैं, चाहे वह महिला, किसान, युवा, बालक, बालिकाएं या बुर्जुग हो। 

अधिकारियों को दी हिदायत सांसद चौधरी ने इन कार्यक्रमों में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपके पास आने वाले लोग गरीब वर्ग के अधिक है। उन्हें योजना का लाभ किस तरह से मिल सके, उसके लिए प्रयास करें ना कि उन्हें वंचित ही रहना दिया जाए। प्रदेश में भाजपा की सरकार है तो इस प्रकार की मानसिकता को त्यागना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साधारण परिवार में जन्म लिया, इसलिए उन्हें पता है कि गरीबी क्या होती। उनकी योजनाएं भी हमेशा गरीबों के सामाजिक उत्थान एवं आर्थिक कल्याण को समर्पित रही है। चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान, उज्ज्वला योजना से माताओं एवं बहनों को धुएं से मुक्ति या चाहे आयुष्मान भारत योजना से गरीबों का मुफ्त इलाज। हम सभी का पूर्ण प्रयास करना है कि हर जरूरतमंद को आने वाली 26 जनवरी तक मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभ अवश्य मिलें। इस दौरान सांसद चौधरी ने शिविरों में पात्र महिलाओं को उज्ज्वला गैस कनेक्शन के साथ ही अन्य योजनाओं का हाथों-हाथ लाभ दिया।  इन कार्यक्रमों में जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई, पूर्व विधायक कमसा मेघवाल, सुरपुरा सरपंच मंगलाराम, भाजपा जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश चोटिया, भोपालगढ़ मण्डल अध्यक्ष रामविलास जणवाणिया, बनाड़ मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह राजपुरोहित, आसोप मण्डल अध्यक्ष पदमाराम, देवीसिंह दईकाड़ा, छोगाराम मुदियाड़ा, भंवरलाल विश्नोई, रामदीन धुंधवाल, श्रवण विश्नोई सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, प्रशासन और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक