अखिल भारतीय सीरवी समाज शूटिंग वालीबाॅल प्रतियोगिता महाकुंभ का समापन

  • Dec 31, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मुम्बई: सीरवी नवयुवक मंडल नालासोपारा व आईमाता स्पोर्ट्स क्लब नालासोपारा के तत्वाधान में  अखिल भारतीय सीरवी समाज शूटिंग वालीबाॅल प्रतियोगिता महाकुंभ का दो दिवसीय 29 दिसंबर को आईजी मैदान नालासोपारा में समापन हुआ। मुख्य अथिति एवं नवयुवक मंडल नालासोपारा के पदाधिकारी और कार्यकारिणी स्पोर्ट्स क्लब मेम्बर द्वारा दीप  प्रज्वलित करके राष्ट्र गान के साथ शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में भारत देश के अनेक राज्यों की 56 टीमों ने भाग लिया। जिसमें विजेता आईजी राजस्थान रही। वही जी डी मैटला हैदराबाद उपविजेता रही।

तीसरे विजेता आईमाता नालासोपारा तथा चौथे विजेता जी डी एस खारघर रही। सभी विजेता टीमों को ट्राॅफि देकर सम्मानित किया गया । इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सीरवी-महासभा महाराष्ट्र प्रान्त के अध्यक्ष दिनेश गेहलोत, युवा अध्यक्ष राजेश ठाकुर, महासभा के अनेक पदाधिकारीगण एवं वरिष्ठ अतिथि मारवाड़ जंक्शन विधान सभा क्षेत्र के विधायक केसाराम चौधरी, समाजसेवी जसाराम के. राठौड़ किशनपुरा नवी मुंबई,  सीरवी-समाज ठाणे वङेर के अध्यक्ष सुरेश वर्पा, मिरा-भायंदर से पुलिस प्रशासन के युवामित्र निस्वार्थ समाज सेवक दिनेश दीपा गेहलोत, तथा स्थानीय नेताओ मे से नालासोपारा के नगरपालीका के प्रथम महापौर राजीव (नाना) पाटील साहेब, तथा नालासोपारा के युवा आमदार क्षितिज-दादा ठाकुर साहेब, भाजपा विधानसभा प्रमुख राजन नाईक साहेब, तथा समस्त मिङीया कर्मी, पुलिस-प्रशासन मे से पालघर के एस.पी. बाबासाहब पाटील साहेब,  एडिशनल एस. पी. पंकज सिरसाट साहेब, नालासोपारा के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक विजयसिंह बागल साहेब, सहीत संपुर्ण पोलीस चौकी के कर्मचारीयो सहित पुलिस मित्र संगठन के प्रमुख जयेशभाई धर्मा माली, इन सभी का इस महाकुंभ कार्यक्रम को सफल बनाने तथा सफलता पूर्वक समापन करवाने अथाह प्रयास हेतु इस नालासोपारा के सीरवी नवयुवक मंङल के अध्यक्ष  सोहनलाल वर्पा, सहित उनकी टीम और महिला मंङल की अध्यक्षा सौ: मंजुबहन लचेटा, व उनकी टीम तथा खेलमंत्री सोहनलाल बि. सैणचा एवं इनकी टीम नालासोपारा कि संपुर्ण महाकुंभ को सफल बनाने के लिए सहयोग रहा। इस महाकुंभ में 

खेलमंत्री युवा प्रकाश पकीया भाई, युवा अध्यक्ष राजेश -ठाकुर खारघर ने उपस्थित रहकर व्यवस्था में विशेष सहयोग दिया। संस्था के अध्यक्ष सोहनलाल डी. चौधरी ने सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया। ये जानकारी  मिङीया प्रभारी सीरवी-मोतीलाल वी.परमार नालासोपारा द्वारा दी गई।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक