खरगोन पुलिस द्वारा ढाबो के पास अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध बडी कार्यवाही

  • Jan 07, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

◆ देर रात्रि कुल 05 ढाबो के पास दबिश देकर की गई कार्यवाही। 

◆ ढाबो पर खाना खाने वालों को बेची जाती थी शराब।

◆ कुल पांच प्रकरण में लगभग 85 लीटर अवैध देशी-विदेशी शराब जप्त।

◆ जप्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये।

◆ पांच आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही।


पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री चन्द्रशेखर सोलंकी द्वारा अवैध शराब बिक्री, निर्माण एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहरसिंह बारीया व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे किसी चौकी जैतापुर थाना मेनगांव पुलिस टीम द्वारा ढाबो के पास अवैध विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 05.1.24 को चौकी जैतापुर थाना मेनगांव पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, देर रात्रि में खंडवा रोड एवं सनावद रोड स्थित ढाबो के पास अवैध रूप से देशी-अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही कतरे हुए एसडीओपी खरगोन श्री रोहित लखारे जी के नेतृत्व में चौकी जैतापुर पुलिस टीम द्वारा खंडवा रोड एवं सनावद रोड स्थित ढाबे क्रमशः 1. मधुबन ढाबा खंडवा रोड 2. वंश ढाबा खंडवा रोड 3. शैलू दा ढाबा खंडवा रोड 4. हवेली ढाबा सनावद रोड 5. महागुरु ढाबा सनावद रोड के पास पृथक-पृथक दबिश दी गई जहाँ उपरोक्त ढाबो के पास अवैध रूप से देशी -अंग्रेजी शराब बेची जा रही थी। उक्त कार्यवाही में पांच आरोपियों से लगभग कुल 85 लीटर अवैध देशी-अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 100000/- रुपये की जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत  पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिए गये। 

*आरोपियों के नाम*

1. जगदीश पिता राधेश्याम चौहान निवासी बजरंग नगर खरगोन

2. कुणाल पिता महेंद्र गोस्वामी निवासी खरगोन

3. बादल पिता मौजीलाल चौहान निवासी बड़गांव

4. संदीप पिता राजाराम सोलंकी निवासी माली मोहल्ला जैतापुर

5. कैलाश पिता मांगीलाल यादव निवासी प्रेमनगर 


*पुलिस टीम*

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन श्री रोहित लखारे एवं थाना प्रभारी मेनगांव निरीक्षक श्री दिनेश सोलंकी के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी जैतापुर उप निरीक्षक सुदर्शन कुमार,  सउनि पवन अचारै,  सउनि अनिल तिवारी ,सउनि रेखा भरलाये, प्रधान आरक्षक कालूसिंह, प्रआर विकास, आरक्षक प्रशांत आरक्षक अमित, आरक्षक आदि का विशेष योगदान रहा ।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक