टीएल बैठक में कलेक्टर ने की समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा

  • Jan 30, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश

     आज 29 जनवरी को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर द्वारा समयसीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, श्रीमती लक्ष्मी गामड़, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती स्वाति मिश्रा, सभी एसडीएम एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


       बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए, इनका त्वरित निराकरण किया जाए। अगले एक सप्ताह के भीतर सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन की लंबित 50 प्रतिशत शिकायतों का अनिवार्य रूप से निराकरण करें। समीक्षा के दौरान पाया गया कि विभिन्न विभागों की 5 हजार से अधिक शिकायतें 50 से अधिक दिनों से लंबित है। एक सप्ताह के भीतर इन शिकायतों का निराकरण कर 2500 तक लाने के निर्देश दिए गए। विशेषकर राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग की अधिक संख्या में लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने कहा गया।


       बैठक में सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि श्रम विभाग की अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत करने के लिए ग्राम पंचायत की रिपोर्ट तत्परता के साथ श्रम विभाग को उपलब्ध कराएं। राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे फसल गिरदावरी का कार्य प्रारंभ कर दें। गिरदावरी का यह कार्य मौके पर जाकर करना है, खटिया गिरदावरी नहीं चलेगी। बैठक में आगामी 05 फरवरी से प्रारंभ हो रही 10वीं एवं 12वीं बोर्ड पर

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक