रन्नौद थाना पुलिस ने की बड़ी कार्यबाई

  • Jan 30, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

एक टाटा इंडिगो कार क्र. यूपी 93 एक्स 1024 की डिग्गी में से देशी मदिरा मसाला की 10 पेटी मय इंडिगो कार क्र. यूपी 93 एक्स 1024 के जप्त किया गया एवं आरोपी अजय यादव के कब्जे से दो थैलों में कुल 350 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमती 28,000 रूपये मय मोटरसाइकल के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया 


         श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रघुवंश सिंह भदौरिया एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन में , श्रीमान एसडीओपी महोदय कोलारस श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे दिनाँक 29.01.2024 को रात्रि गस्त के दौरान  ग्राम अकाझिरी में मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक सफेद रंग की इंडिगो कार जिसका नंबर यूपी 93 एक्स 1024 है जिसमें देशी मदिरा मसाला शराब की पेटियाँ भरी है जो मोहम्मदपुर से अकाझिरी तरफ को आ रही है । मुखविर सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम करोंदी आदिवासी बस्ती मे रोड पर चेकिंग प्रारम्भ की तो करीब दस मिनट बाद मोहम्मदपुर तरफ से एक वाहन आता दिखा जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक अपनी कार को अकाझिरी तरफ भगाकर ले गया जिसका पीछा किया तो कार चालक अपनी कार को करोंदी में गौशाला के पास रोड के नीचे गड्डे में छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर वहाँ से भाग गया कार को चेक किया जिसकी डिग्गी में  दस पेटी देशी मदिरा मसाला की मिली जिनमें कुल 500 क्वाटर शीलबंद ( 90 लीटर )  कीमती 45,000 रूपये एवं  टाटा इंडिगो कार क्र. यूपी 93 एक्स 1024 कीमती पाँच लाख रूपये विधिवत जप्त किया गया है । अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना रन्नौद पर अप. क्र. 19/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया है । 

      दिनाँक 29.01.2024 को गस्त के दौरान ग्राम पचावली में मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हीरो एच एफ डीलेक्स मोटरसाइकल एमपी33एमव्ही 9386 पर पीछे दो थैलों मे देशी प्लेन शराब के क्वाटर भरे हुये बांधकर बेचने ले जाने के लिये पचावली में रन्नौद जोड पर खडा हुआ है । मुखविर सूचना की तस्दीक करने पर आरोपी अजय पुत्र चन्द्रभान सिंह यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम लिलवारा थाना बदरबास के कब्जे से दो थैलों मे देशी प्लेन शराब के कुल 350 क्वाटर शीलबंद ( कुल 63 लीटर ) कीमती 28000 रूपये एवं हीरो एच एफ डीलेक्स मोटरसाइकल क्र. एमपी 33 एमव्ही 9386 समक्ष पंचान विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर वापसी पर अप. क्र. 20/24  धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालाय पेश किया गया है ।  

       उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी रन्नौद उनि अरविन्द सिंह चौहान , सउनि ब्रजमोहन सैलर , सउनि संदीप कुजूर , प्रआर 269 ऊधम सिंह भिलाला , आर. 930 मंजीत मलिक , आर. 716 दीपक सिंह तोमर , आर. चा. 383 रनवीर सिंह यादव  की सराहनीय भूमिका रही ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक