चेकिंग के दौरान 20 किलो चांदी स्विफ्ट कार से पकड़ी, बरसों से जारी है टैक्स चोरी का अवैध कारोबार।

  • Feb 08, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एसडीओपी सौरभ कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह को मुखबिर से सूचना मिली कि गोहद में अवैध रूप से सोने चांदी मार्केट में खपाने का धंधा जोरों से चल रहा है जिस पर गोहद चौराहा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि पॉइंट लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की जाए। जैसे ही थाना प्रभारी के द्वारा मय दलबल के सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया तो चेकिंग में जैसे ही दूसरी गाड़ी एमपी 07 जेड जी 2218 स्विफ्ट तेजी से आ रही थी जिसे रोक कर चेक किया गया तो गाड़ी मलिक बृजेश ताम्रकार पुत्र राम किशन ताम्रकार निवासी बड़ा बाजार वार्ड क्रमांक 10 के द्वारा बताया गया कि मेरी बर्तन की दुकान है गाड़ी में बर्तन रखे हुए हैं जिस पर पुलिस के द्वारा गाड़ी की डिग्गी खोलकर चेकिंग की गई तो गाड़ी में दो बैग कत्थई एवं नीले कलर के रखे हुए पाए गए। जिन्हें हमराही फोर्स के द्वारा खोलकर चेक किया गया तो उनमें चांदी की पांच सिल्लियां रखी हुई पाईं गईं एवं एक कच्ची रसीद जिस पर चांदी का वजन लगभग 20 किलो 019 ग्राम कीमत 1462890 अंकित पाया गया, पुलिस के द्वारा चांदी की पक्की रसीद अर्थात जीएसटी बिल मांगा गया। जिसे वह दिखने में असमर्थ रहा। पुलिस की शुरुआती जांच में आयकर एवं जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है जिस पर गोहद चौराहा पुलिस के द्वारा आयकर विभाग ग्वालियर को पत्र भेजकर कार्रवाई के लिए लिखा गया है। समाचार लिखे जाने तक कोई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया गया था। जबकि शुरुआती जांच में पता चला है कि व्यापारी का कई वर्षों से सोने चांदी का अवैध कारोबार निरंतर जारी था।


सोने चांदी की ओट में करोड़ों का टैक्स चोरी का अबैध कारोबार धड़ल्ले से जारी - नगर में एक सैकड़ा से अधिक सोने चांदी के व्यापारी हैं जिनमें से कई व्यापारी आगरा एवं ग्वालियर से बगैर बिल के सोने चांदी का व्यापार करते हैं और बड़ी-बड़ी मार्केट्स में इन्हें खफाते हैं। छोटा शहर होने के कारण इन व्यापारियों पर प्रशासन का ध्यान नहीं जाता और यह आसानी से अपना अवैध कारोबार बरसों से जमाएं हुए हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन की नींद खुलती है कि टैक्स चोरी का अबैध कारोबार इसी प्रकार धड़ल्ले से चलता रहेगा।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक