कलेक्टर ने की राजस्व महाअभियान की समीक्षा

  • Feb 15, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

     कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज 14 फरवरी को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व महाअभियान की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, एसडीएम श्री भास्कर गाचले, डिप्टी कलेक्टर सूश्री पूर्वा मण्डलोई, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री खुमानसिंह चौहान एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे। बैठक में सभी एसडीएम एवं तहसीलदार वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।


       बैठक में राजस्व महाअभियान के अंतर्गत समग्र आईडी से खसरे की ई-केवाईसी की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में इसकी प्रगति बहत ही कम है और अब तक मात्र 51 हजार खसरे की ई-केवाईसी हुई है। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और समय सीमा में ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत के सचिव एवं मोबिलाईजर का सहयोग लेने के निर्देश दिए। आरसीएमएस पोर्टल पर सनावद एवं महेश्वर तहसील के प्रकरणों के निराकरण का प्रतिशत कम होने पर नाराजगी जाहिर की गई।


कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में सख्त चेतावनी दी कि नामांतरण एवं बटवारा के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित नायब तहसीलदार पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया किया कि अपने कोर्ट के 06 से 08 माह पुराने प्रकरणों की समीक्षा करें और रीडर की लापरवाही के कारण प्रकरण लंबित है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव जिला कार्यालय भेजे। ई-नक्शा सुधार में झिरन्या तहसील की प्रगति कम पाये जाने पर वहां के तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में फसल गिरदावरी का कार्य अगले 04 से 05 दिनों में हर हाल में पूर्ण क

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक