खुलेआम अवैध क्लीनिक का संचालन ,महासमुंद स्वास्थ विभाग की सरपरस्ती में बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम खुटेरी में संतु राम पटेल कर रहे है मौत का तांडव। अवैध क्लीनिक का संचालन करते हैं मेडिकल के आड़ में। प्रशासन जान कर भी अनजान

  • Feb 20, 2024
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

महासमुंद  जिले में उच्च न्यायालय और  नर्सिंग होम एक्ट के सारे नियमों को ताक  में रखकर झोलाछाप डॉक्टरों की डॉक्टरी खूब शबाब में है ।इसकी गोरख धंधा नियमो को पार कर चुकी है ।फिर भी कानून को ठेंगा दिखाकर इसकी गोरख धंधा जिले में खूब फल फूल रही है ।लेकिन स्वास्थ्य विभाग अपने सर परस्ती दिखाकर और कमीसन खोरी कर इसको खुले आम संरक्षण देने में लगे है ।जिसके वजह से मरीज सहित आम जनता की जीवन के साथ खुल कर खिलवाड़ हो रहा है ।झोला छाप डाक्टर अधिक पैसा के लालच में मानवता को शर्म सार कर मरीज का दुश्मन  बन बैठे है ,
आपको बता दे की महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक मुख्यालय से महज कुछ किलो मीटर की दूरी पर ग्राम खुटेरी में संतु राम पटेल नाम का ,झोला छाप डॉक्टर मरीजों के लिए आफत बन  गया है ,जो अवैध रूप से क्लिनिक संचालन कर मरीजों से मनमानी राशि वसूल रहे हैं न तो  इसके पास इलाज संबंधी न कोई डिग्री है न कोई डिप्लोमा है, और न ही स्वास्थ विभाग से इलाज संबंधी कोई दस्तावेज है ,उसके बावजूद भी खुले आम  अवैद्य क्लीनिक संचालन कर मरीजों को मौत के मूंह में धकेल रहे है,इसके बाद भी स्वास्थ विभाग कुंभ करनी निद्रा में सोए हुए है ,नतीजन साफ जाहिर है, की विभाग के संरक्षण में इनकी गोरख धंधा खूब फल फूल रही है , पुनः आपको बताना चाहेंगे की अवैध क्लीनिक ,अवैध पैथलाजी सहित निजी हॉस्पिटल सहित अन्य सावस्थ गतिविधियों को लेकर ,शासन  प्रशासन द्वारा नार्शिंग होम एक्ट कानून बनाया गया है जिसकी मॉनिटरिंग के लिए जिला इस्तार पर नोडल टीम गठित की गई है 

COMMENTS