पिछड़ा वर्ग महासंघ जिला शिवपुरी का एक दिवसीय कैडर प्रशिक्षण हुआ संपन्न

  • Sep 11, 2022
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image


शिवपुरी-आज गोपाल जी मैरिज गार्डन पोहरी बस स्टैंड मैं पिछड़ा वर्ग महासंघ के कैडर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें शिवपुरी जिले के विभिन्न ब्लॉकों से सैकड़ों की संख्या में पिछड़ा वर्ग के युवाओं ने हिस्सा लिया और आने वाले समय में होने वाले आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई संगठन पदाधिकारी अनिल कुशवाहा पत्रकार एवं भवर धाकड़ द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण वर्ग में पिछड़े वर्ग के महान क्रांतिकारियों एवं बाबासाहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए प्रशिक्षण पिछड़ा वर्ग कोर कमेटी सदस्य हेमंत यादव बड़ौदी द्वारा  बताया गया कि हमारे वर्ग के साथ आजादी के समय से ही भेदभाव किया गया है जो अधिकार बाबासाहेब ने हमारे वर्ग को दिए उन अधिकारों पर किसी भी सरकार द्वारा काम नहीं किया गया अब हम युवाओं से अपील करते हैं संविधान में दिए गए अधिकारों के प्रति सजग रहें और अपने अधिकार के लिए गांव गांव और पिछड़े वर्ग के प्रत्येक समाज को संगठित कर वर्ग के साथ काम करने के लिए प्रेरित करें जिससे हमें हमारे अधिकार मिल सकें, जनक सिंह रावत युवाओं से आग्रह किया आप गांव गांव जाकर शिक्षा प्रचार प्रसार करें शिक्षित समाज ही समाज के साथ-साथ  वर्ग के लिए संगठित होकर अपने अधिकार पा सकता हैl प्रभात झा ने गांव गांव में पिछड़ा वर्ग समाज को कैसे जागृत किया जाए इस विषय पर जोर दिया गया अनिल कुशवाह पत्रकार द्वारा कहा गया कि आने वाले समय में होने वाली जनगणना मैं पिछला वर्ग की जातिगत जनगणना कराई जाए इसके लिए भी सभी ने संकल्प लिया हरिओम रावत, शुभम गुर्जर कि कहां की अगर जातिगत जनगणना नहीं कराई गई तो भविष्य में होने वाली जनगणना का हम बहिष्कार करेंगे  प्रशिक्षण वर्ग को पवन राजपूत ,जंडेल यादव,  मुलायम यादव, मोहित यादव ,कोमल यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस प्रशिक्षण वर्ग में रविंद्र गुर्जर,बंटी धाकड़, हरिओम रावत, ललित रावत, मुलायम यादव, बृजेश रावत, अजय रावत,जंडेल यादव, रामेश्वर कंसाना, पंकज प्रजापति, नरेश कुशवाहा, अंकित चंदेल, जगदीश ओझा, विक्की परिहार, आशीष शिवह,रितेश राजपूत, गगन चंदेल, मोहित यादव, बृजेश यादव ,हिरदेश यादव, कोमल यादव, पवन राजपूत, दिलीप रावत ,रवि सेन ,रजत राठौर, दीपक यादव, शेरू यादव , पिछड़े वर्ग के सैकड़ों युवा उपस्थित रहे

news_image

COMMENTS