शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुई में विद्यालय परिवार की ओर से प्रक्षेपण यंत्र(प्रोजेक्टर) और एनईपी वर्ष 2020 नई शिक्षा नीति के विन्दुओं का शुभारंभ सहायक संयुक्त संचालक श्रीमती पुष्पा ढोंढी द्वारा फीता काटकर किया गया

  • Feb 21, 2024
  • Pushpanjali Today

news_image

ग्वालियर- शासकीय मा.वि.कुई में प्रक्षेपण यंत्र(प्रोजेक्टर) का शुभारंभ सहायक संयुक्त संचालक श्रीमती पुष्पा ढोंढीं जी ने फीता काटकर किया साथ ही एनईपी नई शिक्षा नीति वर्ष 2020 का शुभारंभ किया इस अवसर पर एडीपी श्री सुदीप सिंह भदौरिया,एएसओ सुश्री अपर्णा कुशवाह,बीआरसीसी श्री हरिचरण शाक्य,आईटी प्रभारी श्री अरविंद सिंह तोमर,जे.पी. व्यास,बीएसी श्री निरंजन गुर्जर सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री दामोदर प्रसाद व्यास एवं शिक्षकगण श्री देवेन्द्र तिवारी,श्री राजेश राजौरिया,श्रीमती सविता सिंह,श्री राजेश सिंह कुशवाह एवं छात्र,छात्राएं मुख्यरूप से उपस्थित रहे इस अवसर पर विद्यालय के टॉपर छात्र,छात्राओं को पुरस्क्रृत किया गया सहायक संयुक्त संचालक श्रीमती पुष्पा ढोंढी जी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक की सराहना करते हुए कहा कि में पहला विद्यालय देख रहीं हूं जहां विद्यालय परिवार ने प्रधानाध्यापक के कहने पर स्वयं के द्वारा अपने खर्चे पर यूनीफॉर्म बनवाई है छात्र,छात्राओं द्वारा सांस्क्रृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए!

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक