महासमुंद  जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है

  • Feb 29, 2024
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image

महासमुंद  जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है। गांव गांव, गली गली कुकुरमुत्ते की तरह झोलाछाप पनप रहे है जिस पर लगाम लगाने नर्सिंग होम एक्ट की टीम पूरी तरह असफल नजर आ रहे है। जिसके चलते झोलाछाप डॉक्टर लोगो के स्वास्थ के साथ खुलकर खिलवाड़ कर रहे है और फीस के नाम पर मोटी राशि वसूल रहे है। बता दे की जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ग्राम कसेकेरा में लक्ष्मण साहू के द्वारा घर पर अवैध क्लीनिक संचालन किया जा रहा है एवं मरीजों से मनमानी राशि वसूल रहे हैं न तो इसके पास इलाज संबंधी न कोई डिग्री है न कोई डिप्लोमा है, और न ही स्वास्थ विभाग से इलाज संबंधी कोई दस्तावेज है, उसके बावजूद भी खुलेआम अवैद्य क्लीनिक संचालन कर मरीजों को मौत के मुंह में धकेल रहे है, इसके बाद भी स्वास्थ विभाग कुंभ करनी निद्रा में सोए हुए है जिसकी पड़ताल मीडिया के द्वारा किया गया। उक्त झोलाछाप डॉक्टर सभी नियम कायदा कानून को ताक में रखकर अवैध गतिविधि को अंजाम दे रहे है

news_image

COMMENTS