शासकीय पूर्व माध्य. व प्राथमिक शाला धोबनमाल में पुरस्कार वितरण और बिदाई समारोह का आयोजन न्यौता भोज के साथ ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ अश्वनी अवस्थी

  • Mar 17, 2024
  • Ashwani Awasthi Pushpanjali Today

news_image

शासकीय पूर्व माध्य. व प्राथमिक शाला धोबनमाल में पुरस्कार वितरण और बिदाई समारोह का आयोजन न्यौता भोज के साथ

ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ अश्वनी अवस्थी 

शासकीय पूर्व माध्य. व प्राथमिक शाला धोबनमाल, संकुल - मुचबहाल, वि.खं. -मैनपुर, जिला - गरियाबंद (छ.ग.), में आज दिनांक 16.03.2024, दिन - शनिवार को शाला प्रांगण में पुरस्कार वितरण सह बिदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया  कार्यक्रम का आरम्भ मां सरस्वती के पूजा-अर्चना व वंदना के साथ किया गया, जिसमें शाला के छात्र-छात्राओं को वर्ष भर होने वाले विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया और कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं को दुखी भाव से बिदाई दिया गया जिसमें आठवीं की छात्राओं कु. नमिता ध्रुव, कु. सुमित्रा यादव और छात्र पवित्रो ओटी ने अपना अनुभव बाकी छात्र-छात्राओं को बताया | तथा श्री टीकम सिंह मांझी प्रधानपाठक शा.पूर्व माध्य. शाला धोबनमाल के जन्मदिवस के शुभ-अवसर पर मध्याह्न भोजन स्वसहायता समूह के अध्यक्ष श्री नवल किशोर यादव जी व शाला के शिक्षकों के द्वारा राज्य सरकार की महंती कार्यक्रम न्यौता भोज का सफल आयोजन किया गया | कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों में विशेष उत्साह व प्रसन्नता चेहरों से झलक रही थी| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा.शाला के प्रधानपाठक श्री मांझी जी ने बच्चों को प्रेरणा दायक बात कही व मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किए | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक श्री शिवचरण सिंह ठाकुर जी ने आने वाले वर्षों में बच्चों से विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किए | विशिष्ट अतिथि के रूप में संकुल समन्वयक मुचबहाल श्री जगजीवन ठाकुर जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन हमारे संकुल में पहली बार हुआ है और आगे भी संकुल के सभी शालाओं में होना चाहिए कहते हुए कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए |

कार्यक्रम का संचालन श्री अनिष कुमार सोनकर (शिक्षक) के द्वारा किया गया | कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री हुमेन्द्र सिंह ध्रुवा, श्री सुकलाल नेताम (शिक्षक), श्री नंदकुमार सोनवानी, श्री गजमन सिंह ठाकुर (सहायक शिक्षक), मा.शाला के अध्यक्ष श्रीमती टेमनी बाई, प्राथमिक शाला के अध्यक्ष श्री प्रश्न कुमार ध्रुव, पालक सदस्य श्री सुदर्शन ध्रुव, श्री भुलेश्वर दास, श्री तीरथ यादव, श्री नीलाधर यादव, श्री भुवने ध्रुव, और मातृशक्ति के रूप में श्रीमती तुलसाय ध्रुव, श्रीमती गुलापी बाई, श्रीमती मंजुला यादव, श्रीमती धनमती यादव, श्रीमती सुकांती ध्रुव और कु. गीता यादव एवं छात्र-छात्राओं  का विशेष योगदान रहा तथा ग्राम पंचायत धोबनमाल के गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया

news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक