ब्रायलर इकाई स्थापना के लिए करें आवेदन

  • Nov 09, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

ब्रायलर इकाई स्थापना के लिए करें आवेदन

संभागीय ब्यूरो गौरीशंकर कुशवाहा की पुष्पांजलि टुडे की खबर

पन्ना- पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना के तहत 1 हजार एवं 2 हजार ब्रायलर पक्षी (ब्रायलर मुर्गी) इकाई की स्थापना के लिए योजना संचालित की जा रही है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हितग्राहियों का चयन स्थानीय निकायों के माध्यम से किया जाएगा। ब्रायलर पक्षी इकाई लागत क्रमशः 3 लाख 70 हजार एवं 7 लाख 40 हजार रूपये निर्धारित है। इसमंे इकाई लागत का 90 प्रतिशत बैंक ऋण और 10 प्रतिशत हितग्राही अंशदान शामिल है।

सामान्य वर्ग के हितग्राही को बैंक ऋण पर 4 प्रतिशत और अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के हितग्राही को 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से अधिकतम 5 वर्ष तक की प्रतिपूर्ति विभाग द्वारा की जाएगी। प्रतिवर्ष ब्याज अनुदान के लिए योजना के अनुसार कुक्कुट पालन जरूरी है। 1 हजार पक्षी इकाई के लिए सामान्य वर्ग के हितग्राही को प्रतिवर्ष अधिकतम 13 हजार 320 रूपये व अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के हितग्राही को अधिकतम 19 हजार 980 रूपये तथा 2 हजार पक्षी इकाई के लिए सामान्य वर्ग के हितग्राही को प्रतिवर्ष अधिकतम 26 हजार 640 रूपये और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के हितग्राही को 39 हजार 960 रूपये ब्याज की प्रतिपूर्ति प्रतिवर्ष अधिकतम 5 वर्ष तक की जा सकेगी। ब्रायलर इकाई स्थापना के इच्छुक हितग्राही योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए रानीबाग रोड स्थित उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग कार्यालय में अथवा नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था मे संपर्क कर सकते हैं।



COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक