रेप की घटना के विरूद्ध में कांग्रेस महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में महिला मोर्चा ने सौंपा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

  • Nov 11, 2022
  • Sadiq Mirza

news_image

टीकमगढ़ ( म.प्र . ) महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों की रोकथाम उपरोक्त विषय पर आपके संज्ञान में यह बात लाई जा रही है कि जिले में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों में वृद्धि हो रही है । पारिवारिक विवाद जमीनी विवाद , घरेलू हिंसा , अव्यरक बच्चियों को बहला – फुसलाकर भगाकर बाहर ले जाने सहित बलात्कार जैसी जघन्य घटनायें महिलाओं के साथ हो रही है । ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधी प्रवृति के लोगों / दबंगों के द्वारा खास तौर पर अ.जा / आ . जा.ज. / पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के साथ छेड़खानी सहित , बलात्संग के बाद महिलाओं को मारकर फेकने की घटनायें भी घटित हुई है । ग्रामीण क्षेत्र की महिलाये / अध्ययनरत बच्चियों लज्जा और संयोगवश एसी धनायें सार्वजनिक नहीं करती है . इस कारण से तथा थानों में घटनाओं की प्रथमिकी समय पर दर्ज नहीं होने से भी महिलाओं को अपराधों से दो चार होना पड़ रहा है । यह स्थिति अत्यन्त चिन्ताजनक है । ग्रामीण महिलायें भयभीत रहती है । कृषि कार्य सहित देश के विकास में महिलाओं की भूमीका 50 प्रतिशत है , फिर भी जिले की महिलायें असुरक्षित है । दैहिक और प्राणों की स्वतंत्रता की अध्याभूति देश के संविधान में दी गई है । अतः आपसे निवेदन है कि जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को कहीं भी और किसी भी महिला द्वारा दूरभाष पर , मौखिक , लिखित पत्र में दी गई किसी प्रकार के अपराध की सुचना पर तत्काल तत्परता वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश कृपया प्रसारित कीजिये ।


जिला टीकमगढ़ संवाददाता सुनील कुमार अहिरवार 

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक