जिला मुख्यालय पर कलेक्टर ने की जनसुनवाई

  • Nov 29, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज

कलेक्टर ने जनसुनवाई में चूरामन को ट्राईसाइकिल एवं  गोविन्द सिंह को श्रवण यंत्र कराया उपलब्ध

भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई ली। जनसुनवाई के दौरान 80 आवेदनों पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में नवागत अपर कलेक्टर  जयप्रकाश सैयाम, महिला एवं बाल विकास अधिकारी  अब्दुल गफ्फार, जिला आपूर्ति अधिकारी  मनोज वार्ष्णेय सहित अन्य जिला अधिकारी एवं शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष फरियाद लेकर आए ग्राम भगवासी निवासी  चूरामन द्वारा अपनी दिव्यांगता के कारण दैनिक दिनचर्या के कामों में होने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराया गया। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने  चूरामन की परेशानियों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुये तत्काल संज्ञान लेकर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई। अपनी समस्या का निराकरण हो जाने पर  चूरामन ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया।

जनसुनवाई में ग्राम मानपुरा वार्ड क्रमांक 12 निवासी आवेदक श्री गोविन्द सिंह द्वारा आवेदन देते हुए बताया गया कि मुझे दोनों कानों से सुनाई देना बंद हो गया है। मुझे श्रवण यंत्र दिलाया जाए। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने आवेदक  गोविन्द सिंह के आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेकर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया।

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए कि आवेदकों की ओर से प्रस्तुत किये जाने वाले आवेदनों पर गंभीरता के साथ कार्यवाही कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए साथ ही समस्याओं के निस्तारण के संबंध में की गई कार्यवाही से अवगत भी कराएं।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक