उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में कैमरे में कैद हुआ बाघ की तस्वीर

  • Nov 30, 2022
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



✍️संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट


मैनपुर - गरियाबंद जिले से एक बडी खबर निकलकर सामने आई है, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल में वन विभाग द्वारा लगाये गये टैक कैमरा में बाघ की तस्वीर कैद हुई है, जिससे वन विभाग में जंहा एक ओर लंबे समय के बाद बाघ के तस्वीर कैमरे में कैद होने से खुशी देखने को मिल रही है, वही दुसरी ओर बाघ की सुरक्षा को लेकर वन विभाग चिंतित भी नजर आ रहा है, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि छत्तीसगढ के वनमंत्री मोहम्मद अकबर के नेतृत्व एंव प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (वन्य प्राणी) छत्तीसगढ पी.व्ही नरसिंह राव के मार्गदर्शन में आल इंडिया टाईगर स्टीमेंशन 2022 के अंतर्गत फेज - 3 कैमरा टैप एक्सासाइज के दौरान 31 अक्टुबर 2022 को उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में बाघ की फोटो कैमरा ट्रैप के दौरान कैद हुई है, इसके अतिरिक्त विगत एक वर्ष में बाघ के मल के तीन सैम्पल भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादुन डब्लू टी.आई को भेजा गया है जिसकी पुष्टि भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादुन के द्वारा की गई है, किन्तु एक से ज्यादा बाघ होने की पुष्टि डी.एन. सिक्वेसिंग रिर्पोट जो कि फरवरी /अप्रेल 2023 में प्रेषित की जायेगी उसके आने के बाद हो पायेगीं।


उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण बाघ की आखरी फोटो वर्ष 2019 में उपलब्ध हुआ था जो कि मादा बाघिन थी हाल ही में मिले फोटो एंव पगमार्ग से नर बाघ के प्रमाण मिले है, टाईगर रिजर्व में प्रशासन द्वारा विगत वर्षो से लगातार बाघ की टैकिंग मांनिटरिंग एंव रहवास विकास कार्य किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप निरंतर अंतराल में बाघ के पगमार्ग मल एंव फोटोग्राफस पाये जा रहे है, एआईजी राष्ट्रीय बांघ संरक्षण प्राधिकरण के द्वारा उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व प्रंबधन को विशेषकर वन अधिकारी कर्मचारी को बाघ की तस्वीर कैमरे में कैद होने पर बधाई दी गई है।


क्या कहते है प्रधान मुख्य वन संरक्षक


छत्तीसगढ प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी श्री पी.व्ही नरसिंह राव ने चर्चा में बताया कि उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में वन विभाग द्वारा लगाये गये टैप कैमरा में 31.10.2022 को बाघ की तस्वीर कैद हुआ है, जो सही है और यह वन विभाग के लिए एक उपलब्धी है।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक