आज भितरवार विधानसभा क्षेत्र के चीनोर और भितरवार तहसील के किसानों और जनप्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिलाधीश ग्वालियर कौशलेंद्र प्रताप सिंह जी से मिला

  • Dec 01, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

आज भितरवार विधानसभा क्षेत्र के चीनोर और भितरवार तहसील के किसानों और जनप्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जिलाधीश ग्वालियर कौशलेंद्र प्रताप सिंह जी से मिला प्रतिनिधिमंडल से चर्चा में एडीएम एच बी शर्मा , जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी जी , एवं  अन्य अधिकारी उपस्थित रहे प्रतिनिधिमंडल की मांगों में (1) चीनोर और करहिया क्षेत्र  की सभी सहकारी संस्थाओं का खाद उनकी मांग के अनुसार चीनोर से वितरित करने की मांग रखी चीनौर मैं विगत 2 वर्षों से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का गोडाउन बना हुआ है जिसको हैंडोवर करने की पहल नहीं करने के कारण उपयोग नहीं किया जा रहा हमारी मांग थी कि सरकारी गोदाम से खाद का वितरण  किसानों को हो , जिस पर जिलाधीश जी द्वारा 3 दिन में खाद्य वितरण की व्यवस्था चीनौर वेयरहाउस से करने के निर्देश दिए , ( 2 ) भितरवार मंडी में किसानों को जाम की परेशानी से मुक्त कराने के लिए तथा खाद लेने दूर-दूर से आने वाले किसानों की कठिनाई को देखते हुए निकासी गेट बनाए जाने की मांग रखी , जिस पर जिलाधीश महोदय जी द्वारा 2 दिन के अंदर तहसीलदार शिवानी पांडे जी को निकासी गेट बनाने के आदेश दिए  ( 3 )किसानों को आ रही खाद की समस्या के वितरण की अव्यवस्था की जानकारी देने और वितरण व्यवस्था सुधारने ही मांग पर , जिलाधीश महोदय ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे स्वयं आज ही भितरवार जाएंगे और किसानों की खाद वितरण की समस्याओं को समाधान करेंगे (4) भितरवार अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में तथा तहसीलदार कार्यालय में विगत कई वर्षों से इंद्राज दुरुस्ती के प्रकरण लंबित है इस समस्या से ग्रसित किसानों के दर्द को समझते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह राठौड़ जी द्वारा प्रमुख रूप से उठाया गया तथा अति शीघ्र निराकरण एक विशेष कैंप आयोजित कर सारे इंद्राज दुरुस्ती के प्रकरण का निपटारा किये जाने की मांग रखी , जिलाधीश महोदय द्वारा प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए 7 दिसंबर 2022 को विशेष कैंप रखे जाने के आदेश दिए सभी ग्रामीण जन जिनके भी इंद्राज दुरुस्ती के प्रकरण लंबित हैं वह 7 तारीख को कैंप में आए और अपनी समस्या का समाधान पाएं , कैंप में जिलाधीश ग्वालियर एवं सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह राठौड़ सामंजस्य के लिए उपस्थित रहेंगे ,( 5 ) घाटीगांव तहसील में प्रकरण लंबित होने तथा किसानों की परेशानियों के समाधान के लिए एसडीएम घाटीगांव का एक दिन घाटीगांव तहसील मैं निश्चित करने की मांग रखी ,  इसके समाधान में जिलाधीश महोदय द्वारा प्रत्येक सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार का अनुविभागीय अधिकारी महोदय को बैठने और सुनवाई कर निराकरण करने के आदेश दिए गए हैं अतः आज के प्रतिनिधिमंडल की 5 पांच प्रमुख मांगों पर जिलाधीश महोदय जी द्वारा तत्काल समाधान की कार्यवाही की गई चर्चा के अन्त में वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी , केंद्रीय मंत्री और परिवार के मुखिया श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी , प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट जी, एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर जी के निर्देशों अनुसार कार्य करते हुए जिला प्रशासन द्वारा किसान हितैषी सरकार के प्रतिनिधि के नाते जिलाधीश महोदय कौशलेंद्र विक्रम सिंह जी  द्वारा किसानों को आश्वस्त किया की सभी मांगे किसानों के हित में है और प्रशासन वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देशानुसार तत्काल समाधान के लिए तत्पर है किसानों के आए हुए प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश के मुखिया और वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जाटव भाजपा नेता सतेन्द्र धाकड़ ,  उदय भान सिंह रावत , संदीप सक्सेना सनी पहलवान और भी सब नाम लिख देना

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक