एच.आई.व्ही./एड्स के प्रति जागरूकता आवश्यक

  • Dec 01, 2022
  • Pankaj Tripathi State Head (M.P)

news_image

पुष्पांजली टुडे न्यूज


भिण्ड । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 01 दिसम्बर, 2022 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर माननीय अक्षय कुमार द्विवेदी, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के आदेशानुसार एवं सुनील दण्डौतिया जिला न्यायाधीश/सचिव, महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के मार्गदर्शन में भिण्ड जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

सी0एम0 राईज स्कूल भिण्ड में भारतीय संविधान में प्रावधानित मूल कर्तव्यों पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित श्री सौरभ कुमार दुबे जिला विधिक सहायता अधिकारी ने उपस्थित बच्चों को उनके मूल कर्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह हमारा मौलिक कर्तव्य है कि हम समाज में भाईचारे एवं सदभाव के साथ सबको लेकर आगे बढ़े तथा अपने निजी जीवन में पूरी तत्परता एवं निष्ठा के साथ निरंतर प्रयास करते हुए सफलता की नई ऊचाईयों को छुये जिससे कि राष्ट्र विकास की नई ऊचाईयों को छू सके तथा निरंतर आगे बढ़ता रहे। 

ए0डी0आर0 सेन्टर भिण्ड में आयोजित कार्यक्रम में नेको के कर्मचारीगण जिला चिकित्सालय के डाॅक्टर, नर्स, पैरालीगल वालेंटियर्स एच.आर.जी., सर्वाेद्य विन्ध्य विकास समिति भिण्ड के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित श्री सौरभ कुमार दुबे जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा एड्स के प्रति सकर्तता बरतने की सलाह दी गई तथा उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को यौन कर्मियों के संवैधानिक/कानूनी अधिकारों की जानकारी देकर उनसे यौन कर्मियों तक पहॅुचकर उन अधिकारों के बारे में जागरूक करने का आवहन किया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित डाॅं. आंश्यदीप शाक्य ने लोगों को एड्स फेलने के कारणों का जिक्र करते हुए लोगों से एड्स की रोकथाम हेतु सुझाव प्रस्तुत किये। 

उपजेल लहार, गोहद एवं मेहगांव में आयोजित विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लगभग 400 बंदियों   का एच0आई0व्ही स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक