महाविद्यालय में वार्षिक खेल उत्सव का हुआ शुभारंभ

  • Dec 02, 2022
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



गरियाबंद:- शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम में क्रीड़ा विभाग द्वारा वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया,तीन दिवसीय इस खेल उत्सव में लंबी कूद,भाला फेंक,गोला फेक,100 मीटर दौड़,200 मीटर दौड़,क्रिकेट,कबड्डी, बैडमिंटन जैसे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है

वार्षिक खेल उत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्रमुख डॉ सी. एल. देवांगन, मुख्य अतिथि गिरीश राजानी जी व विशिष्ट अतिथि रामकुमार साहू जी द्वारा सरस्वती माता की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया

विद्यार्थियों को संस्था प्रमुख डॉ.सी.एल.देवांगन द्वारा खेल संबंधी शपथ दिलाई गई और कहा कि खेल हमारे जीवन का अनिवार्य हिस्सा है हमें इसे हमेशा और प्रत्येक स्तर पर प्रोत्साहित करना चाहिए खेलकूद हमारे शरीर को ही नहीं अपितु हमारे दिमाग को भी तरोताजा करता है इस संबंध में एक कहावत भी प्रचलित है स्वस्थ तन तो स्वस्थ मन।

तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गिरीश राजानी ने कहा कि महाविद्यालय में खेल उत्सव के आयोजन से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। खेल विद्यार्थियों के दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता है विशिष्ट अतिथि रामकुमार साहू ने कहा कि प्रत्येक वर्ष महाविद्यालय में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन होता है | यह शहरी क्षेत्र के ही नहीं अपितु ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जिसमें वह अपनी प्रतिभा दिखाते हैं और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर एम.एल.वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में आयोजित इस खेल महोत्सव के आयोजन से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है अतः मैं सभी विद्यार्थियों को यही कहना चाहूंगा कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन खेलों में शामिल होकर अपनी प्रतिभा को दिखाएं व अपना व्यक्तित्व का विकास करें

नैक प्रभारी डॉ. गोवर्धन यदु ने कहा कि खेलों के आयोजन से वास्तव में महाविद्यालय में एक सकारात्मक वातावरण तैयार होता है इससे वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपना मानसिक व शारीरिक विकास करते हैं

क्रीड़ा प्रभारी आकाश बाघमारे ने सभी अतिथियों व महाविद्यालय के प्राध्यापकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन डॉ. समीक्षा चंद्राकर के द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रो.घनश्याम यदु,क्षमा शिल्पा चौहान,श्वेता खरे, राजेश बघेल,मुकेश कुर्रे, भानु प्रताप नायक,मनीषा भोई,देवेंद्र देवांगन,खोमन साहू,प्रदीप टंडन,शिल्पा मिश्रा,तुलसी देवांगन, चंद्रकला जोशी इत्यादि प्राध्यापकगण व विद्यार्थीगण मौजूद थे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक