राज्य युवा नीति के निर्माण हेतु छत्रसाल महाविद्यालय में परिचर्चा का आयोजन

  • Dec 21, 2022
  • Khangarram Choudhary

news_image

राज्य युवा नीति के निर्माण हेतु छत्रसाल महाविद्यालय में परिचर्चा का आयोजन 

 पुष्पांजलि टुडे से जिला ब्यूरो चीफ हरिचरण प्रजापति

पन्ना, मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य युवा नीति के निर्माण हेतु मध्य प्रदेश के युवाओं से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसी आदेश के परिपालन में छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कला और विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए वृहत परिचर्चा का आयोजन प्राचार्य डॉ एच एस शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। कला संकाय में इस परिचर्चा का विषय था राज्य युवा नीति विविध आयाम। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ उषा मिश्रा ने की। कला एवं विज्ञान संकाय  में आयोजित इस परिचर्चा में लगभग 120 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ उमा त्रिपाठी, डॉ एसएस राठौर, डॉ एस पी एस परमार, डॉ पी पी मिश्रा, डॉ मनोरमा गुप्ता, डॉ एसके पटेल, डॉ शिवगोपाल सिंह, डॉक्टर ऋषभदेव साकेत, डॉक्टर श्वेता ताम्रकार ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के संयोजक डॉ विनय श्रीवास्तव थे।

 परिचर्चा में विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र जयहिंद सिंह राजपूत ने दूरस्थ पर्यटन स्थलों पर लैंग्वेज और गाइडिंग स्किल सिखाई जाने, एनसीसी और एनएसएस के छात्रों को सरकारी नौकरियों में वेटेज देने, ईडब्ल्यूएस वालों को भी कोचिंग हेतु स्कॉलरशिप देने, विभिन्न सरकारी नौकरियों की भर्ती एक निश्चित अंतराल पर निकाली जाने का सुझाव दिया।

गयाप्रसाद चौधरी ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु सुझाव व्यक्त किया।

संजय सिंघानिया ने युवाओं में एक ऐसा वातावरण विकसित करने हेतु आव्हान किया, जिसमें युवा बिना किसी झिझक और शर्म के अपना रोजगार प्रारंभ कर सके।

राहुल सिंगरौल ने प्राध्यापकों की प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने का सुझाव दिया।

साक्षी बोहट ने समावेशी एवं समतामूलक शिक्षा हेतु व्याप्त कुरीतियों एवं भेदभाव को समाप्त करने हेतु सुझाव व्यक्त किए।

अनामिका त्रिपाठी ने स्थानीय युवाओं की कला पेंटिंग को बढ़ावा देने हेतु सुझाव व्यक्त किया। महाविद्यालय के श्रेष्ठ वक्ता हरिओम सक्सेना ने कहा कि प्रत्येक जिले को तैराकी(swimming) के खेल में एक प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने, स्कूलों एवं महाविद्यालयों में युवाओं द्वारा बनाए हुए फूड स्टॉल या अन्य पदार्थों के स्टॉल (विद्यार्थी नवाचार मेला) हर 2 माह में लगाए जाएं, इससे युवाओं के अंदर रोजगार शुरू करने में झिझक समाप्त होगी।

 इस अवसर पर कला और विज्ञान संकाय के अनेक विद्यार्थियों ने राज्य युवा नीति के निर्माण में अपने सुझाव दिए। विनय विश्वकर्मा, रक्षा अर्जरिया, प्रियंका बघेल जय प्रकाश चौधरी, ईश्वरदीन पाल, चंद्रपाल सिंह राजपूत एवं अन्य विद्यार्थियों ने भी अपने अपने सुझाव व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विनय श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

news_image
news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक