जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिव को किया निलंबित त्रिलोकी तिवारी ब्यूरो चीफ गरियाबंद

  • Jan 06, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

news_image

जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिव को किया निलंबित

त्रिलोकी तिवारी ब्यूरो चीफ गरियाबंद 

13 वर्मी टांके के स्थान पर केवल 08 बनाये गये, शौचालय के राशि आहरण के बावजूद अधुरे और तो और प्रधानमंत्री आवास निर्माण कर राशि आहरण के बावजूद कार्य अधुरा

जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने कहा कार्य पर लापरवाही बरतने पर होगी अब सीधी कार्यवाही

गरियाबंद- चेकडेम निर्माण में वाहवाही लूटने वाली देवभोग जनपद की चिचिया पंचायत हितग्राही मूलक कार्यों में फिसड्डी साबित हुई है. जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के दौरे में कलई खुली तो पंचायत सचिव बैठक में ही नहीं पहुंचे. इसके चलते उन्हें निलंबित किया गया है. दुसरी ओर मुड़ागांव सचिव को शोकाज नोटिस जारी किया गया है, जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने मैनपुर एंव देवभोग जनपद का दौरा किया. सबसे पहले ग्राम पंचायत चिचिया पहुंचे, जहां हितग्राही मूलक कार्यों में पंचायत की लापरवाही नजर आई. सीईओ जब गौठान पहुंचे तो मौके पर 20 क्विंटल गोबर मौजूद था, जबकि रिकार्ड में 30 क्विंटल दर्ज था. कम खरीदी की पूछताछ आगे बढ़ी तो पाया गया कि पंचायत ने गोबर बेचने के इच्छुक 50 से भी ज्यादा विक्रेताओं का नाम पंजीयन नहीं किया था. 


स्वीकृत 13 वर्मी टांके में से केवल 8 बनाया गया था। जांच बढ़ते गई तो अनियमितता भी सामने आते गया. खरकार में नलकूप खनन के 60 हजार का आहरण कर लिया गया था पर काम नहीं किया गया. वर्ष 2022-23 में स्वीकृत 93 शौचालय में से 38 का राशि निकालकर बनाया नहीं जाना पाया गया. पीएम आवास के 20 ऐसे हितग्राही पाए गए, जिनके पैसे आहरण करवाने के बावजूद उनका आवास पूर्ण नहीं किया गया था. हैरानी की बात तो यह है कि अफसर के दौरे के पूर्व सूचना के बावजूद पंचायत सचिव न तो अपने कार्य क्षेत्र में दिखाया और न ही बैठक में उपस्थित हुए। मामले को जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव ने गंभीरता से लेते हुए पंचायत सचिव खामसिंह मरकाम को निलंबित किया. मामले की विभागीय जांच के लिए पंचायत उपसंचालक पद्मिनी हरदेल को नियुक्त किया गया है. करारोपण लेखा अधिकारी यम प्रकाश रजक प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. अफसर निरीक्षण करते हुए कड़लीमुडा पहुंची, जहां रिपा योजना के तहत चल रहे धीमी कार्य के प्रति नाराजगी जाहिर की. समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. जब जिला पंचायत सीईओ मुड़ागांव पहुंचे तो वहां भी गोधन न्याय योजना में लापरवाही दिखी. वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में लापरवाही के लिए पंचायत सचिव देवानंद बीसी को शोकाज नोटिस जारी किया गया. अंत में जनपद सभागार में ब्लॉक के अफसरों की बैठक ली, जिसमें सभी योजनाओ की समीक्षा की गई. विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी दिखी. सीईओ ने फरवरी माह तक हर हाल में काम पूरा करने के निर्देश दिए.

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक