नाटू-नाटू गाने का है यूक्रेन से कनेक्शन, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने पर बधाइयों का लगा तांता

  • Jan 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पिछले साल रिलीज हुई फिल्म RRR सुपरहिट थी। इसके सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Natu Natu) को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस गाने को ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया। अब इसी गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग श्रेणी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (Golden Globe Award) जीता है। जिसकी जानकारी गोल्डन ग्लोब के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है। पीएम के अलावा शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है

नाटू नाटू गाने को 2021 में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के आधिकारिक निवास Marrinskyi Palace के सामने फिल्माया गया था। तब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध नहीं चल रहा था। फिल्म के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने बताया था कि यूक्रेन राष्ट्रपति खुद एक अभिनेता रह चुके हैं। इसलिए उन्होंने हमें गाना शूट करने की इजाजत दे दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने RRR टीम को दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा कि यह एक ऐतिहासिक पल है। फिल्म के कंपोजर एमएम कीरावाणी, एसएस राजामौली और आरआरआर की पूरी टीम को बधाई। भारत के लिए ये गर्व की बात है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक