मोर आवास मोर अधिकार बहुत बड़ा मुद्दा है,छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने गरीब, मजदूर,किसानों का हक मार कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित कर रखा-भागीरथी मांझी प्रदेश उपाध्यक्ष अ.ज.जा.मोर्चा

  • Jan 15, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image




देवभोग- मोर आवास मोर अधिकार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित में जिला भाजपा आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी करने जा रहे है। इस संबंध में मोर आवास मोर अधिकार की उपस्थिति में जिला भाजपा कार्यालय में तथा देवभोग के बैठक में मार्गदर्शन दिया गया। जिसमे ग्राम पंचायत सेंदमुड़ा में प्रमुख वक्ता भागीरथी मांझी प्रदेश उपाध्यक्ष अनूसूचित जनजाति मोर्चा छ.ग.ने हितग्राहीयों से भेंट केंद्र सरकार के योजनाओं कि जानकारी दी। इसी कड़ी में मोर आवास मोर अधिकार के तहत भागीरथी मांझी जी ने कहा भाजपा ने मंच से राज्य सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर आवाज बुलंद करने की कोशिश की,प्रमुख मुद्दों के तौर पर भाजपा ने प्रधानमंत्री आवास के रुके हुए मामलों को उठाया है। मांझी जी क्षेत्र में लगातार दौरा कर भाजपा संगठन को मजबूत और एकसूत्र मे बांधने का कार्य कर रहे हैं। भागीरथी मांझी जी प्रदेश में व बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के लोकप्रिय  प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं जिनके एक आवाज देने पर सैकड़ों कार्यकर्ता एकत्र होकर संगठन के लिए खड़े हो जाते है। भागीरथी मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना बनाकर गरीबों के सपने को साकार करने का बीड़ा उठाया है, ताकि गरीबों को पक्का मकान मिल सके। लेकिन आज छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में ‘मोर आवास-मोर अधिकार, रोक के रखे हे कांग्रेस सरकार’ का नारा गूंज रहा है। क्योंकि राज्य की कांग्रेस सरकार ने राज्यांश के नाम पर 11 लाख से अधिक गरीब परिवारों का प्रधानमंत्री आवास रोक दिया हैं, इसलिए आज गांव-गांव में यह नारा गूंज रहा है। मांझी ने कहा बहुत जल्द समस्या का समाधान होगा हर गरीब को घर मिलेगा। मोर आवास मोर अधिकार अभियान में प्रमुखता से भागीदारी में रहे भुवनलाल बघेल संचालक,उप सरपंच गिरिधारी मरकाम,प्रभारी नरेंद्र प्रधान,धोबीराम मरकाम,प्यारे सिंह नेताम,लखनराम नायक, चितरंजन मरकाम,जुगरत मरकाम,आत्माराम सोरी,संजय सोनवानी, बब्रूबाहान सिन्हा,बसंत मरकाम,उपेंद्र मरकाम सहित महिला हितग्राही बड़ी संख्या में शामिल हुए।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक