11से 17 जनवरी तक मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह.. प्रमेश अवस्थी रिपोर्टर देवभोग

  • Jan 17, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

news_image

11से 17 जनवरी तक मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह..

प्रमेश अवस्थी रिपोर्टर देवभोग


देवभोग न्यूज़... गरियाबंद पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देश पर गरियाबंद जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है और इस आयोजन का अंतिम दिन था। इस अवसर पर देवभोग पुलिस के द्वारा आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा सप्ताह का जो आयोजन किया गया था। उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें यातायात के नियमों का किस तरह से अपने दैनिक जीवन में पालन करना है उसके बारे में बताया गया ।

सड़क सुरक्षा आज की तारीख में चिंता की बड़ी वजह है हाल के दिनों में दुर्घटनाओं की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार काफी सक्रिय हो गई है ।इस कारण लोगों को रोड ट्रैफिक के नियमों को समझने में काफी आसानी होती है। आपको बता दें हर साल राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जाता है ।सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित इस सप्ताह का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है ।सड़क सुरक्षा लोगों के सेफ्टी से जुड़ा हुआ है।

देवभोग मुख्यलय मैं आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन पर देवभोग के दस से ज्यादा प्रतिष्ठित व्यक्ति को जिन्होंने इस आयोजन को लेकर अपने विचार रखे उन्हें भी मोमेंटो देकर पुलिस ने सम्मानित किया। सम्मानित हुए क्षेत्र के व्यक्ति मैं  आदित्य बेहेरा, गिरीश सोनवानी,घनश्याम पात्र, सत्यनारायण बेहेरा, अंकुर बघेल, सेख जमिल कुरैशी, प्रेम प्रकाश क्षेत्रपाल, दिलीप अग्रवल, देवीसिंह माझी, बिरोस्वर सोरी , जगमोहन सिंह कोमर्रा थे।


 देवभोग थाना प्रभारी बोधन साहू ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि रोड़ में चलने वाले लोग जो दुपहिया वाहन और चार पहिया वाहन में  चलते हैं वे सुरक्षा पूर्वक स्वयं चलें। आगे उन्होंने कहा कि लोगों को यातायात के सभी नियमों का पालन करना चाहिए जिससे की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।


निश्चित तौर पर पुलिस विभाग के द्वारा जो इस तरह का आयोजन किया गया है लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा और लोगों में जागरूकता आएगी ।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक