पूर्व विधायक ओंकार शाह ने समाज की एकता, भाईचारा पर जोर देते हुए आदिवासी समाज के लोगों को संगठित रहने का आह्वान किया

  • Jan 30, 2023
  • Hariom Parihar Pushpanjali Today

news_image

पूर्व विधायक ओंकार शाह ने समाज की एकता, भाईचारा पर जोर देते हुए आदिवासी समाज के लोगों को संगठित रहने का आह्वान किया




अखिल भारतीय गोड़ (अमात) समाज केन्द्रीय अध्यक्ष ओंकार शाह की उपस्थिति में नियमावली पुस्तक का किया गया विमोचन

त्रिलोकी तिवारी ब्यूरो चीफ, गरियाबंद 

मैनपुर – अखिल भारतीय आदिवासी गोंड (अमात) समाज केन्द्रीय समिति बिन्द्रानवागढ़ के पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्यो की एक भव्य बैठक आज रविवार को ग्राम धवलपुर में आयोजित किया गया इस बैठक का शुभारंभ ईष्टदेव बुढादेव की पुजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान नियमावली पुस्तक का विमोचन किया गया साथ ही समाज के विभिन्न विषयो पर विस्तार से चर्चा समाज प्रमुखो द्वारा आने वाले दिनों में अखिल भारतीय गोड़ (अमात) समाज द्वारा समाजिक सम्मेलन को लेकर भी चर्चा किया गया। बैठक में शामिल होने विशेष रूप से अखिल भारतीय अमात गोंड समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व विधायक ओंकार शाह पहुचे तो समाज जनों ने परम्परा अनुसार पीला चांवल एंव माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। 


बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय गोड़ (अमात) समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष ओंकार शाह ने कहा कि समाज के परम्परा अनुसार सभी कार्यक्रमों को किया जाना है समाज में मजबुती लाने के लिए समय -समय पर बैठक व सम्मेलन कार्यक्रम होना चाहिए इस तरह के सामाजिक आयोजन करने से समाज में एकता और भाईचारा बना रहता है, समाज के लोग एक जगह एकत्र होकर समाज के विकास और समाज के उत्थान के बारे में विचार विमर्श करते है, उन्होने आगे कहा कि आदिवासी समाज के विकास और उत्थान के लिए समाज के लोगो को संगठित होने की जरूरत है। इस मौके पर प्रमुख रूप से संरक्षक हेमसिंह नेगी, उपाध्यक्ष खेदू नेगी, टीकम कपील, महेन्द्र नेताम, सचिव भागसिंह कोमर्रा, अवधराम मरकाम, दयाराम नागेश, सदाराम ध्रुवा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष लोकेश्वरी नेताम, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष विश्राम नागेश, लोकेन्द्र कोमर्रा, चंद्रकुमार नागेश, तीरसिंह, रामसिंह नागेश, परसराम सोरी, तुकेश्वर नेताम, यशवंत सोरी, जबर सिंह नागेश, रामचन्द्र नागेश, छबीलाल दीवान, अवध मरकाम, जन्मजय नेताम, भोजलाल नेताम, अमृत नागेश, प्रताप मरकाम, बुधराम मरकाम, गुजरात कमलेश, कन्हैया ठाकुर, खामसिंह नेताम, श्रवण दीवान, रामसिंह नागेश, उरे सिंह नेताम, लालसिंह नागेश, हेमबाई नेताम, रामबाई नेताम, हीरोबाई नेताम, जगतीन बाई नागेश, लीला बाई कपील, सियाराम नागेश, प्रेम जगत, चन्द्रकिशोर नागेश, जगदीश ठाकुर, गणेश ठाकुर, तीजुराम नेताम, चैनसिंह नेताम, घांसीराम, नेमीचंद मरकाम, सोहन ठाकुर, गजेन्द्र ठाकुर, रामप्रसाद शांडिल्य, शत्रुघन कुंजाम, मोहन लाल, खगेश दाउ, एन एस दाउ, महेश कुमार, रामभरोसा, हितेश्वर नागेश, शिवकुमार नागेश, श्यामलाल नेताम, कमलेश नागेश, मेहत्तर सिंह, मधुराम नागेश, पवन सिंह मांझी, हदरूराम नेताम, मन्नूराम नेताम, परसराम ठाकुर, कुलेश्वर दाउ, नीलसिंह मरकाम, खेलन दीवान, गणेश राम, जोगेन्द्र सिंह ठाकुर, उदेराम, हेमचंद मरकाम, खेलराम, सत्याबाई, दशोदा मरकाम, लीलाबाई, दुर्गाबाई, अग्नीबाई, कौशिल्या बाई सहित बडी संख्या में अमात गोंड समाज के लोग उपस्थित थे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक