भिंड। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबो को मिलने वाला राशन गरीबो की पहुंच से कोषो दूर है लगातार सिकायतो के बाद भी कोई भी कार्यवाही नही
मेहगाॅव बिधान के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सीताराम की लावन के जहा पर ग्रामीणो के दुबारा सिकायत की गई जिला
मुख्यालय पर की गई कोई भी कार्यवाही नही हुई गरीबो को मिलने बाले राशन बितरण मे बहुत बङा घोटाला बताया जा रहा है आपको बता दे दो दो तीन माह बाद बितरण की व्यव्स्था के चलते उपभोक्ता से बितरण से पहले ही अगूठा लगबाने का नियम बना रखा है बितरण होने वाला राशन वितरण कर्ताओं की मनमर्जी पर आधारित है किसको कितना देना है और कब देना है पूरा राशन माने जाने पर लोगो के साथ गलत ब्यबहार किया जाता है राशन उपभोक्ता के साथ साथ छलावा ओर ङराने धमकाने के साथ साथ राशन कार्ड निरस्त करबाने की धमकी भी दी जाती है
ओर बोलता है जहा पर सिकायत करनी है करलो सिकायत कर्ता गंगाराम उमेश कुमार बलबीर जबर सिह भूरा कुशवाह ओर भी आदि लोग है।